Hindi

FACTS : 1 घंटे बंद रहा फेसबुक-इंस्टाग्राम, जुकरबर्ग का इतना नुकसान

Hindi

अचानक से बंद हुआ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

मंगलवार, 5 मार्च, 2024 की रात में अचानक से मेटा की सर्विसेज यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड और वॉट्सऐप एक घंटे के लिए डाउन हो गया। इससे यूजर्स को काफी परेशानी हुई।

Image credits: Freepik
Hindi

मार्क जुकरबर्ग को इतना नुकसान

वीबुश सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर डैन इव्स ने DailyMail.com को जानकारी दी कि 1 घंटे के सर्विस डाउन में ही मार्क जुकरबर्क को अरबों का नुकसान हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

मार्क जुकरबर्ग ने 1 घंटे में अरबों गंवाए

डैन इव्स ने बताया कि 1 घंटे में मार्क जुकरबर्ग को 100 मिलियन डॉलर यानी 8,322,870,000 रुपए का नुकसान हुआ है। मेटा के शेयर 1.6 फीसदी तक गिर गए।

Image credits: Getty
Hindi

मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ कितनी है

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 139.1 बिलियन डॉलर है, जो साल 2023 से 84 बिलियन डॉलर ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

हर घंटे कितना कमाते हैं मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ के हिसाब से हर घंटे उनकी कमाई में 9.6 मिलियन डॉलर यानी 79,58,88,960 रुपए का इजाफा हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

Meta ने मांगी माफी

मेटा अधिकारी एंडी स्टोन ने सर्विसेज डाउन होने पर अपने सभी यूजर्स से माफी मांगी। करीब 1 घंटे बाद रात 11 बजे दोबारा से फेसबुक, इंस्टाग्राम चलने लगा था।

Image credits: Freepik

Discount : आधी कीमत पर मिल रहा ये धांसू 5G फोन, जानें कहां

मोबाइल गुम हो गया तो न हों परेशान, स्विचऑफ मोबाइल भी हो सकेगा ट्रैक

अलर्ट हो जाएं iPhone रखने वाले, वरना एक मिनट में हो जाएंगे कंगाल !

सोकर उठने के 15 मिनट के अंदर ही मोबाइल उठा लेते हैं 84% भारतीय