मंगलवार, 5 मार्च, 2024 की रात में अचानक से मेटा की सर्विसेज यानी फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड और वॉट्सऐप एक घंटे के लिए डाउन हो गया। इससे यूजर्स को काफी परेशानी हुई।
वीबुश सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर डैन इव्स ने DailyMail.com को जानकारी दी कि 1 घंटे के सर्विस डाउन में ही मार्क जुकरबर्क को अरबों का नुकसान हुआ है।
डैन इव्स ने बताया कि 1 घंटे में मार्क जुकरबर्ग को 100 मिलियन डॉलर यानी 8,322,870,000 रुपए का नुकसान हुआ है। मेटा के शेयर 1.6 फीसदी तक गिर गए।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 139.1 बिलियन डॉलर है, जो साल 2023 से 84 बिलियन डॉलर ज्यादा है।
मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ के हिसाब से हर घंटे उनकी कमाई में 9.6 मिलियन डॉलर यानी 79,58,88,960 रुपए का इजाफा हुआ है।
मेटा अधिकारी एंडी स्टोन ने सर्विसेज डाउन होने पर अपने सभी यूजर्स से माफी मांगी। करीब 1 घंटे बाद रात 11 बजे दोबारा से फेसबुक, इंस्टाग्राम चलने लगा था।