Hindi

मोबाइल गुम हो गया तो न हों परेशान, स्विचऑफ मोबाइल भी हो सकेगा ट्रैक

Hindi

फोन स्विच ऑफ है या बैटरी निकालने पर भी होगा ट्रेस

आपका फोन स्विच ऑफ हो गया है या किसी ने बैटरी निकाल ली है तो भी उसे ट्रैक कर आसानी से ढूंढा जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

Google find my device फीचर से वापस मिलेगा फोन

Google find my device फीचर के जरिए आप मोबाइल को ट्रैक कर सकेंगे। इस ऐप पर लास्ट लोकेशन सर्च कर मोबाइल को ट्रैक कर सकेंगे।

Image credits: social media
Hindi

फोन में गूगल अकाउंट से लॉगइन है तो ट्रेसिंग आसान

मोबाइल में गूगल अकाउंट से लॉगइन किया है तो आप उसकी लास्ट लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं चाहे वह बंद ही क्यों न हो। हांलाकि ये तभी संभव है जब मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट हो।

Image credits: social media
Hindi

find my device वेब पेज पर जाएं

मोबाइल ट्रैक करने के लिए find my device वेब पेज पर जाएं और गूगल अकाउंट से साइन इन करें। फोन बंद हुआ तो भी find my device ऑफलाइन होने से पहले लास्ट लोकेशन बता देगा।

Image credits: social media
Hindi

IMEI नंबर से भी ढूंढे अपना स्मार्ट फोन

हर मोबाइल का एक IMEI नंबर होता है ये एक आईडेंटिटी कोड की तरह काम करता है। सिमकार्ड बदल भी दिया जाए तो फोन ऑन होते ही इस नंबर से फोन ट्रेस कर सकते हैं।

Image credits: social mobile
Hindi

फोन चोरी या गुम होने की कंप्लेन जरूर रजिस्टर कराएं

यदि आपका फोन गुम हो जाता है तो इसकी शिकायत नजदीकी थाने में जरूर रजिस्टर कराएं। आपके फोन का गलत प्रयोग होने पर आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

Image credits: social media

अलर्ट हो जाएं iPhone रखने वाले, वरना एक मिनट में हो जाएंगे कंगाल !

सोकर उठने के 15 मिनट के अंदर ही मोबाइल उठा लेते हैं 84% भारतीय

बाजार में धूम मचाने आ रहा Milkyway टैबलेट, जानें क्या है खास

गलत खाते में ऑनलाइन भेज दिए रुपये तो घबराएं नहीं, ऐसे मिलेंगे वापस