गलत खाते में ऑनलाइन भेज दिए रुपये तो घबराएं नहीं, ऐसे मिलेंगे वापस
Tech News Feb 16 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
ऑनलाइन पेमेंट भुगतान का चलन बढ़ा
डिजिटल युग छोटे-बड़े ज्यादातार पेमेंट ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। नकद भुगतान लोग कम करना ही पसंद करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
जल्दबाजी में गलत खाते में भी रुपये हो जाते हैं ट्रांसफर
कई बार ऑनलाइन पेमेंट के दौरान गलती से दूसरे के खाते में रुपये ट्रांसफर हो जाते हैं। ऐसे होने पर परेशान न हों रुपये आसानी से वापस मिल जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
एनपीसीआई के वेबसाइट पर शिकायत करें
यदि आपका पेमेंट गलत खाते में चला गया है एनपीसीआई की वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद आपके पैसे मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ऐसे करें एनपीसीआई की वेबसाइट पर शिकायत
पहले https://www.npci.org.in पर जाकर दायीं ओर गेट इन टच ऑप्शन पर जाएं। फिर UPI कंप्लेन पर क्लिक करेंगे तो मेन्यू खुलेगा। टांजेक्शन विकल्प पर क्लिक करें और डिटेल भरकर सब्मिट करें।
Image credits: social media
Hindi
शिकायत के कुछ दिन में पैसे वापस आ जाएंगे
एनपीसीआई पर शिकायत के कुछ दिन के बाद आपके पैसे वापस खाते में आ जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ऑनलाइन पेमेंट के दौरान अपना पिन शेयर न करें
ऑनलाइन पेमेंट के दौरान ध्यान रखें कि किसी से अपना यूपीआई पिन शेयर न करें।