Google Gemini App क्या है, जानें इसकी खासियत और फायदे
Tech News Feb 16 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Social Media
Hindi
क्या है Google Gemini App
गूगल जेमिनी ओपन एआई चैट जीपीटी की तरह टूल है। यह बेसिक एआई और मल्टीमीडिया एआई का कॉम्बो है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे प्रोग्रामिंंग में महारत हासिल है।
Image credits: Social Media
Hindi
किन भाषाओं में उपलब्ध है
गूगल जेमीनी भारत समेत 150 देशों में लॉन्च हुआ है। यह सिर्फ अंग्रेजी, कोरियन और जापानी भाषा में उपलब्ध है। यह 8 फरवरी को सिर्फ अमेरिका में लॉन्च हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
Google Gemini को कौन कर सकता है इस्तेमाल
इसके ऐप को सिर्फ एंड्राइड यूजर इस्तेमाल कर सकते है। ऐप के लिए कम से कम 4 जीबी रैम और एंड्राइड12 वर्जन के ऊपर के फोन होना जरुरी है।
Image credits: Social Media
Hindi
Google Gemini के तीन मॉडल
Google Gemini ने अपने एआई मॉडल के तीन वर्जन में लॉन्च किया है। जेमिनी सिंगल लैंग्वेज मॉडल नहीं है। इसमें जरुरत के हिसाब से जेमिनी नैनो, जेमिनी प्रो और जेमिनी अल्ट्रा शामिल है।
Image credits: Social Media
Hindi
iOS के लिए करना होगा इंतेजार
आईफोन यूजर्स के लिए Google Gemini App कब लॉन्च होगा यह कंपनी ने नहीं बताया है। हालांकि, गूगल एप में इसका एक्सेस दिया है, जहां से iOS यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
Image credits: Social Media
Hindi
Google Gemini को बना सकते है डिफॉल्ट असिस्टेंट
इस एप को अपने फोन में इंस्टॉल करके डिफॉल्ट असिस्टेंट बना सकते है। प्रोफाइल पर क्लिक कर सेटिंग में Digital assistants from Google पर क्लिक कर इसे एक्टिव कर सकते है।