गूगल जेमिनी ओपन एआई चैट जीपीटी की तरह टूल है। यह बेसिक एआई और मल्टीमीडिया एआई का कॉम्बो है। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे प्रोग्रामिंंग में महारत हासिल है।
गूगल जेमीनी भारत समेत 150 देशों में लॉन्च हुआ है। यह सिर्फ अंग्रेजी, कोरियन और जापानी भाषा में उपलब्ध है। यह 8 फरवरी को सिर्फ अमेरिका में लॉन्च हुआ था।
इसके ऐप को सिर्फ एंड्राइड यूजर इस्तेमाल कर सकते है। ऐप के लिए कम से कम 4 जीबी रैम और एंड्राइड12 वर्जन के ऊपर के फोन होना जरुरी है।
Google Gemini ने अपने एआई मॉडल के तीन वर्जन में लॉन्च किया है। जेमिनी सिंगल लैंग्वेज मॉडल नहीं है। इसमें जरुरत के हिसाब से जेमिनी नैनो, जेमिनी प्रो और जेमिनी अल्ट्रा शामिल है।
आईफोन यूजर्स के लिए Google Gemini App कब लॉन्च होगा यह कंपनी ने नहीं बताया है। हालांकि, गूगल एप में इसका एक्सेस दिया है, जहां से iOS यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।
इस एप को अपने फोन में इंस्टॉल करके डिफॉल्ट असिस्टेंट बना सकते है। प्रोफाइल पर क्लिक कर सेटिंग में Digital assistants from Google पर क्लिक कर इसे एक्टिव कर सकते है।