Hindi

WhatsApp पर आ रहा बचत कराने वाला फीचर ! जानें किसे होगा फायदा

Hindi

वॉट्सऐप पर नए-नए फीचर्स

वॉट्सऐप सबसे आगे रहने और यूजर्स के एक्सपीरिएंश को बेहतर बनाने के लिए लगातार बदलाव और नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इससे इस ऐप की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती रहती है।

Image credits: Freepik
Hindi

वॉट्सऐप पर कमाई कराने वाला फीचर

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ऐसा फीचर ला रहा है, जिससे छोटे बिजनेसमैन को काफी फायदा हो सकता है। इस फीचर से अच्छा खासा प्रॉफिट बुक किया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

WhatsApp का कमाई वाला फीचर क्या है

वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का नाम Business Cloud API है। इस फीचर को अभी डेवलप किया जा रहा है। इसे बनने के बाद फ्यूचर अपडेट के साथ रोलआउट कर दिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

किन यूजर्स के लिए वॉट्सऐप Business Cloud API

अभी फिलहाल वॉट्सऐप Business Cloud API फीचर को एंड्रॉयड वर्ज़न के बीटा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया गया है। जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है वॉट्सऐप फीचर की खासियत

इस फीचर से छोटे व्यापारी वॉट्सऐप पर Cloud API से कस्टमर्स से बातचीत मुफ्त में सुरक्षित रख पाएंगे।हाल ही में चैट डेटा गूगल ड्राइव में 15 जीबी तक ही फ्री में रखने का ऐलान किया गया था

Image credits: Getty
Hindi

किन व्यापारियों को होगा फायदा

गूगल ड्राइव के मुफ्त मिलने वाले 15 जीबी स्पेस के खत्म होने के बाद जहां यूजर्स को क्लाउड सर्विसेज खरीदनी पड़ेंगी। वहीं, Cloud API फीचर से छोटे व्यापारी चैट्स संभालकर रख पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

क्या किसी तरह की फीस देनी होगी

छोटे व्यापारी Cloud API फीचर से अपने चैट्स संभालकर रख पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी और इससे उनके कारोबार को फायदा हो सकता है।

Image Credits: Freepik