Hindi

अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपका WhatsApp चैट, आ रहा 'डबल लॉक' फीचर

Hindi

WhatsApp प्राइवेसी फीचर

वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी सेफ रखने के लिए समय-समय पर अपडेट और नए फीचर देता रहता है। ऐसा ही एक फीचर चैट लॉक फीचर है, जिसे अब अपडेट कर दिया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप का चैट लॉक फीचर

WhatsApp में चैट लॉक नाम का एक फीचर है, जो आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप चैट लॉक करने के काम आता है। इससे पासवर्ड जानने के बावजूद कोई भी आपका वॉट्सऐप चैट नहीं पढ़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप चैट लॉक फीचर कैसे एक्टिवेट करें

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप चैट कोई पढ़ न पाए और प्राइवेसी बनी रहे तो इसके लिए वॉट्सऐप चैट लॉक की सेटिंग एक्टिवेट करनी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

अब वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस में भी लॉक होगी चैट

वॉट्सऐप ने इस फीचर को मोबाइल डिवाइस के साथ ही वॉट्सऐप लिंक्ड डिवाइस में भी उपलब्ध करवा दी है।इससे वॉट्सऐप की प्राइमरी डिवाइस में चैट लॉक करने के बाद सभी डिवाइस में चैट लॉक लग जाएगा

Image credits: Getty
Hindi

अपने आप लॉक हो जाएगी चैट

यूजर्स अपने मेन व्हाट्सऐप डिवाइस में चैट लॉक करेंगे तो बाकी डिवाइस जहां वॉट्सऐप अकाउंट चल रहा है, वहां भी अपने आप ही चैट लॉक हो जाएगी। यह फीचर काफी काम का है।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों खास है वॉट्सऐप का नया फीचर

अभी तक वॉट्सऐप यूजर्स अपने मेन डिवाइस में तो चैट लॉक कर देते थे, लेकिन फिर भी अन्य डिवाइस के जरिए वॉट्सऐप प्राइवेसी लीक होने का डर रहता था लेकिन अब यह डर भी खत्म हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

कौन से यूजर्स कर पाएंगे यूज

वॉट्सऐप का नया चैट लॉक फीचर का बीटा वर्ज़न अभी एंड्रॉयड डिवाइस या यूजर्स के लिए लागू किया गया है। जल्द ही बाकी डिवाइस के लिए भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

Image credits: Getty

वैलेंटाइन डे पर ऐसी गर्लफ्रेंड से रहें सावधान, वरना जेल में कटेगी रात!

गजब डिस्काउंट रेट पर मिल रहा आईफोन 15, तुरंत करें ऑर्डर

अब पानी के अंदर भी चलेगा आईफोन, कैप्चर कर पाएंगे HD फोटो-VIDEO

अब WhatsApp से किसी भी ऐप पर करें चैट, आ रहा गजब का फीचर