Tech News

अब WhatsApp से किसी भी ऐप पर करें चैट, आ रहा गजब का फीचर

Image credits: Freepik

WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर

वॉट्सऐप एक कमाल के फीचर पर काम कर रहा है। जिसकी मदद से वॉट्सऐप यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप पर भी चैटिंग कर पाएंगे। मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस फीचर को जल्द ही रोलआउट करेगा।

Image credits: Getty

वॉट्सऐप के नए फीचर से क्या फायदा

इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप वॉट्सऐप का नया फीचर आने के बाद इसके यूजर्स किसी भी दूसरे ऐप पर आसानी से मैसेज भेज पाएंगे। इसके लिए उन्हें उस ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

Image credits: Getty

वॉट्सऐप का नया फीचर कब तक आएगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीय यूनियन के डिजिटल मार्केट एक्ट के दबाव में वॉट्सऐप इस फीचर को मार्च 2024 तक में ही रोलआउट कर सकती है।

Image credits: Getty

वॉट्सऐप का क्या कहना है

WhatsApp के इंजीनियरिंग डायरेक्टर डिक ब्रोबर ने बताया कि अपने 200 करोड़ यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स से चैटिंग की सुविधा देने के लिए इंटरोपरेबिलिटी ऑफर करने के लिए वॉट्सऐप तैयार है।

Image credits: Getty

कितना सेफ होगा वॉट्सऐप का नया फीचर

डिक ब्रोबर ने बताया कि 'हम वॉट्सऐप की प्राइवेसी, सेफ्टी और यूनिटी को ध्यान में रखकर थर्ड पार्टी ऐप्स को इंटरोपरेबिलिटी ऑफर कर रहे हैं, ताकि यूजर्स को कोई परेशान न हो।'

Image credits: Getty

क्या टेलीग्राम में सपोर्ट करेगा वॉट्सऐप का फीचर

अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि वॉट्सऐप का नया फीचर उसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Telegram पर चलेगा की नहीं। यानी टेलीग्राम, वॉट्सऐप को इंटरोपरेबिलिटी सपोर्ट देगा या नहीं।

Image credits: Getty

वॉट्सऐप के नए फीचर में क्या-क्या सुविधाएं

इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स टेक्स्ट मैसेजिंग, फोटो सेंड, वॉयस मैसेज, वीडियो और फाइल ट्रांसफर करने जैसे सुविधाएं दूसरे ऐप्स के साथ शेयर कर पाएंगे।

Image credits: Getty

क्या नए फीचर में कॉल या ग्रुप चैट की सुविधा मिलेगी

वॉट्सऐप के नए फीचर में यूजर्स अन्य ऐप्स के यूजर्स के साथ ग्रुप चैट या कॉल अभी फिलहाल नहीं कर पाएंगे। इस फीचर को कंपनी बाद में जोड़ सकती है।

Image credits: Getty