टेक सेक्टर में छंटनी लगातार जारी है। साल 2024 को शुरू हुआ अभी एक महीने का ही वक्त गुजरा है लेकिन अब तक इस सेक्टर में 32,000 लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं।
टेक इंडस्ट्री ने 2024 की शुरुआत छंटनी से की। कोरोना महामारी के बाद इंडस्ट्री पर नजर रख रहे स्टार्टअप Layoffs.fyi के अनुसार 2024 में अब तक करीब 35 दिन में 32 हजार छंटनी हो चुकी है।
स्नैप इंक छंटनी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में नई है। सोमवार को कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि करीब 10% वर्कफोर्स यानी लगभग 540 एम्प्लॉईज को नौकरी से बाहर करेगी।
फरवरी 2024 की शुरुआत में सॉफ्टवेयर कंपनी ओक्टा इंक ने 7% यानी करीब 400 कर्मचारी हटाने की घोषणा की। अमेजॉन, सेल्सफोर्स, मेटा प्लेटफॉर्म इंक जैसी बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही हैं।
Layoffs.fyi के फाउंडर रोजर ली के अनुसार, कुछ सालों में छंटनी की दो लहर आई। पहली कोरोना के दौरान 2020 की पहली से दूसरी तिमाही तक जो 2022 की दूसरी तिमाही तक चली।
रोजर ली के अनुसार, टेक इंडस्ट्री में छंटनी का मुख्य कारण फाइनेंशियल क्राइसिस है। कई कंपनियां AI की रेस में जा रही है, ऐसे में उन्हें अपने संसाधन ज्यादा इस्तेमाल करने पड़ रहे हैं।
तकनीकी इंडस्ट्री पर नजर रखने वाली CompTIA के एक विश्लेषण के अनुसार, एआई स्किल में जॉब पोस्टिंग दिसंबर 2022 से जनवरी 2024 तक करीब 2,000 बढ़कर 17,479 हो गई है।