Hindi

बाजार से जल्द ही गायब हो जाएंगे Nokia के फोन, जानें क्यों

Hindi

कॉम्पटीशन के कारण मार्केट में फीका पड़ा नोकिया

मोबाइल वर्ल्ड में नोकिया कंपनी एक जाना पहचाना नाम है। हांलाकि कई कंपनियों के मार्केट में आने से नोकिया के फोन की बिक्री काफी कम हो गई।

Image credits: social media
Hindi

मार्केट में आना बंद हो जाएगा नोकिया

सबके दिलों पर राज करने वाले नोकिया के फोन अब बाजार से गायब हो जाएंगे। यानी नोकिया सिर्फ बीते दिनों की बात हो गई है।

Image credits: social media
Hindi

एचएमडी कंपनी बनाती थी नोकिया के फोन

8 सालों से एचएमडी कंपनी नोकिया के फोन बना रही थी। कंपनी ने घोषणा की है वह भविष्य में Nokia नाम का इस्तेमाल नहीं करेगी।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैकबेरी और पाम की लिस्ट में शुमार नोकिया

एचएमडी कंपनी के हाथ खींचने से अब नोकिया भी ब्लैकबेरी और पाम जैसे प्रमुख ब्रांड की लिस्ट में शामिल हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

नोकिया नहीं HMD ब्रांड के नाम से आएंगे मोबाइल

नोकिया के स्मार्ट फोन बनाने वाली HMD global कंपनी एचएमडी ब्रांड के नाम से डिवाइस की लंबी रेंज मार्केट में उतारेगी।

Image credits: social media
Hindi

यूजर नेम और वेबसइट एड्रेस बदला

nokia.com/phones वेबसाइट अब HMD.com से रीडायरेक्ट हो गई है। अब एक्स आईडी पर @nokiamobile की जगह @hmdglobal कर दिया गया है।

Image Credits: social media