मोबाइल वर्ल्ड में नोकिया कंपनी एक जाना पहचाना नाम है। हांलाकि कई कंपनियों के मार्केट में आने से नोकिया के फोन की बिक्री काफी कम हो गई।
सबके दिलों पर राज करने वाले नोकिया के फोन अब बाजार से गायब हो जाएंगे। यानी नोकिया सिर्फ बीते दिनों की बात हो गई है।
8 सालों से एचएमडी कंपनी नोकिया के फोन बना रही थी। कंपनी ने घोषणा की है वह भविष्य में Nokia नाम का इस्तेमाल नहीं करेगी।
एचएमडी कंपनी के हाथ खींचने से अब नोकिया भी ब्लैकबेरी और पाम जैसे प्रमुख ब्रांड की लिस्ट में शामिल हो गया है।
नोकिया के स्मार्ट फोन बनाने वाली HMD global कंपनी एचएमडी ब्रांड के नाम से डिवाइस की लंबी रेंज मार्केट में उतारेगी।
nokia.com/phones वेबसाइट अब HMD.com से रीडायरेक्ट हो गई है। अब एक्स आईडी पर @nokiamobile की जगह @hmdglobal कर दिया गया है।