आम चुनाव से पहले गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। यह उनका 6वां बजट है। इससे पहले वे पांच बार देश का पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। यह अंतरिम बजट है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक बही-खाता की थैली में लिपटा डिजिटल टैबलेट लेकर संसद पहुंची।तीसरी बार उन्होंने पेपरलेस बजट पेश किया गया है।
निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री हैं। इसकी शुरुआत 2022-23 के बजट में की थी। जिसमें वित्तमंत्री ने टैबलेट से बजट पेश किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल की तरह इस बार 2024 में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Apple iPad (10th gen) की मदद से बजट पेश किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस टैबलेट से 2024 का अंतरिम बजट पेश किया है, उसका नाम 'बही-खाता' दिया है। वित्त मंत्री इस बही-खाता को लाल कपड़े में लपेटकर संसद पहुंची।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस ऐपल आईपैड से अंतरिम बजट पेश किया, वो Apple iPad (10th gen) है। यह दो वैरिएंट में आता है।
ऐपल iPad (10th gen) के 64GB स्टोरेज के वैरिएंट की कीमत 39,900 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,900 रुपए है।