Hindi

Budget 2024: जिस टैबलेट से निर्मला सीतारमण ने पढ़ा बजट, जानें उसकी कीमत

Hindi

निर्मला सीतारमण का 6वां बजट

आम चुनाव से पहले गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। यह उनका 6वां बजट है। इससे पहले वे पांच बार देश का पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं। यह अंतरिम बजट है।

Image credits: ani
Hindi

डिजिटल टैबलेट से पेश हुआ बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक बही-खाता की थैली में लिपटा डिजिटल टैबलेट लेकर संसद पहुंची।तीसरी बार उन्होंने पेपरलेस बजट पेश किया गया है।

Image credits: X
Hindi

पहली बार कब आया पेपरलेस बजट

निर्मला सीतारमण पेपरलेस बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री हैं। इसकी शुरुआत 2022-23 के बजट में की थी। जिसमें वित्तमंत्री ने टैबलेट से बजट पेश किया था।

Image credits: social media
Hindi

किस टैबलेट से बजट पेश करती हैं वित्त मंत्री

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल की तरह इस बार 2024 में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Apple iPad (10th gen) की मदद से बजट पेश किया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

बजट वाले टैबलेट का क्या नाम है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस टैबलेट से 2024 का अंतरिम बजट पेश किया है, उसका नाम 'बही-खाता' दिया है। वित्त मंत्री इस बही-खाता को लाल कपड़े में लपेटकर संसद पहुंची।

Image credits: social media
Hindi

Apple iPad (10th gen)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस ऐपल आईपैड से अंतरिम बजट पेश किया, वो Apple iPad (10th gen) है। यह दो वैरिएंट में आता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

कितने में आता है बजट वाला टैबलेट

ऐपल iPad (10th gen) के 64GB स्टोरेज के वैरिएंट की कीमत 39,900 रुपए है। वहीं, 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,900 रुपए है।

Image credits: X Twitter

Paytm को जोर का झटका, नए यूजर्स जोड़ने पर रोक, जानें क्यों

वाह ! सस्ता हो सकता है मोबाइल फोन, बजट से पहले सरकार का तोहफा

30 दिन रहें फोन से दूर, जीतें 8 लाख कैश और ढेरों ईनाम,तुरंत करें Apply

इन दिग्गज कंपनियों में जनवरी में नौकरियों पर चली कैंची, देखें लिस्ट