Hindi

वाह ! सस्ता हो सकता है मोबाइल फोन, बजट से पहले सरकार का तोहफा

Hindi

बजट से पहले सरकार का तोहफा

मोदी सरकार ने बजट से पहले मोबाइल पार्ट्स की इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। अब मोबाइल पार्टस पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी गई है।

Image credits: Freepik
Hindi

इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से क्या फायदा

केंद्र सरकार के मोबाइल पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने से देश में मोबाइल फोन का निर्माण सस्ता हो जाएगा। आम लोगों को सस्ते फोन मिल पाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

वित्त मंत्रालय का नोटिफिकेशन

वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 25 के तहत जनता के हित को देखते हुए यह फैसला लिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितने प्रोडक्ट्स पर घटाई गई इंपोर्ट ड्यूटी

इस फैसले के तहत मोबाइल फोन की मैन्यूफैक्चरिंग में काम आने वाले कई पार्टस या इनपुट्स से ड्यूटी कम कर दी गई है। पहले सेक्शन में 12 प्रोडक्ट्स के नाम पर आयात शुल्क कम किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

इन पोर्ट्स पर कम हुई इंपोर्ट ड्यूटी

बैटरी कवर, फ्रंट कवर, मिडिल कवर, मेन लेंस, बैक कवर, GSM एंटिना, PU केस या सीलिंग गास्केट, सीलिंग गास्केट, पीई, ईपीएस, ईसी जैसे पार्ट्स, सिम सॉकेट और स्क्रू जैसे पार्ट्स।

Image credits: Freepik
Hindi

इन पार्ट्स पर भी इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती

कंडक्टिव क्लॉथ, एलसीडी कंडक्टिव फोम, एलसीडी फोम, बीटी फोम, हीट डिसीपेशन स्टिकर बैटरी कवर और स्टिकर-बैटरी स्लॉट

Image credits: Getty
Hindi

मोबाइल पार्ट्स पर आयात शुल्क कम होने से फायदे

स्मार्टफोन, फीचर या बेसिक फोन पर इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से देश में बाहर से फोन के पार्ट्स आयात करना सस्ता हो जाएगा। इससे फोन मैन्यूफैक्चरिंग के लिए सस्ते पार्ट्स मंगाए जा सकेंगे।

Image Credits: freepik