Hindi

30 दिन रहें फोन से दूर, जीतें 8 लाख कैश और ढेरों ईनाम,तुरंत करें Apply

Hindi

फोन से दूरी बनाने वाला कॉन्टेस्ट

एक ऐसा कॉन्टेस्ट हो रहा है, जिसमें फोन से दूरी बनाने पर ढेर सारे ईनाम मिल रहे हैं। इसमें एक महीने तक फोन का इस्तेमाल न करने पर लाखों का ईनाम मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

फोन से दूर करने पर कितना ईनाम

दही कंपनी Siggi ब्रांड ये कंपटीशन शुरू कर रही है। इसमें आपको महीनेभर यानी 30 दिन तक फोन से दूर रहना है। अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो 8 लाख का ईनाम जीत सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है कंपटीशन का नाम

Siggi के इस कॉन्टेस्ट का नाम डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम (Siggi Digital Detox Program 2024) है। इस कंपटीशन को ड्राई जनवरी कंपटीशन से इंस्पायर होकर कंपनी ने लॉन्च किया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Siggi डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम कैसे होगा

इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने वालों को अपना स्मार्टफोन एक बॉक्स में बंद करके रखना होगा। अगले 1 महीने तक इसे बिल्कुल भी चलाना नहीं है। 10 लकी विनर्स को ईनाम दिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

कॉन्टेस्ट जीतने वालों को क्या-क्या ईनाम मिलेगा

डिजिटल ब्रेक के बदले विनर्स को 10,000 डॉलर यानी करीब साढ़े 8 लाख रुपए, इमरजेंसी प्रीपेड सिम कार्ड, एक रेट्रो फ्लिप फोन और तीन महीने के लिए फ्री सिग्गी दही कंपनी देगी।

Image credits: Getty
Hindi

Siggi डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम की लास्ट डेट

Siggi डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम में 31 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट की पूरी डिटेल्स सिग्गी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।

Image credits: Getty
Hindi

कॉन्टेस्ट से क्या-क्या फायदे

Siggi डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम से आप कई फायदे पा सकते हैं। इसमें साढ़े 8 लाख का ईनाम तो मिलेगा ही, इससे आपकी हेल्थ भी सुधरेगी।

Image credits: Getty

इन दिग्गज कंपनियों में जनवरी में नौकरियों पर चली कैंची, देखें लिस्ट

आईफोन चलाने वाले सावधान ! इस तरह चोरी हो रही आपकी पर्सनल जानकारी

जिस फोन से पीएम मोदी-इमैनुएल मैक्रों ने ली सेल्फी, उसकी कीमत कितनी?

iPhone 15 के हर मॉडल पर जबरदस्त छूट,जानें कितने में मिल रहे ऐपल के फोन