रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone यूजर्स का सेंसिटिव डेटा इन-ऐप्स Ads और पुश नोटिफिकेशन से ट्रैक किया जा रहा है। 9to5Mac की रिपोर्ट में 404media के आधार पर पर दावा किया गया है।
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक, टिकटॉक, एफबी मैसेंजर, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और अन्य यूजर्स का डेटा इकट्ठा करने के लिए पुश नोटिफिक्शन में मौजूद खामी का यूज कर रहे हैं
ऐपल ने कुछ समय पहले ही यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए कंपनियों को आदेश दिया था कि यूजर्स का डेटा ट्रैक करने से पहले उनकी परमिशन जरूर लें।
ऐपल के आदेश के बावजूद कुछ ऐप प्रोवाइडर्स ने इस रेस्ट्रिक्शंस को बायपास करने दूसरा तरीका निकाल लिया। वे पहले से कंट्रोवर्सियल डिवाइस फिंगरप्रिंट टेक्नीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Mysk के सिक्योरिटी रिसर्चर्स के मुताबिक, कई ऐप्स इसका उपयोग बैकग्राउंड में विस्तृत डिवाइस जानकारी चुपचाप भेजने के लिए कर रहे हैं।
Mysk के अनुसार, आईफोन यूजर्स एकत्र की गई जानकारी में सिस्टम अपटाइम, लोकेशन, की-बोर्ड भाषा, मेमोरी, बैटरी स्थिति, डिवाइस मॉडल और काफी कुछ शामिल है।
ऐपल ने इस सिक्योरिटी खामी को लेकर कहा कि स्प्रिंग 2024 से डेवलपर्स को API का यूज करने का कारण बताना होगा। इनका इस्तेमाल फिंगरप्रिंटिंग में डिवाइस सिग्नल देने में किया जाता है।