Hindi

क्या अपने ESIM को फिजिकल सिम में बदलना चाहते हैं, फॉलो करें ये स्टेप्स

Hindi

आईफोन, एप्पल और कई महंगे फोन में आ रहे ईसिम

हाईटेक युग में आईफोन, एप्पल जैसे महंगे फोन अब ईसिम इनबिल्ट रहते हैं। हालांकि इसे आप फिजिकल सिम में भी कन्वर्ट करा सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

डिवाइस में एमबेड होता है ईसिम

 ईसिम भी सिम कार्ड ही होता है। यह सीधे एक डिवाइस में एम्बेड होता है। यह ईसिम डिवाइस से अटैच हो जाता है। सिम को सर्विस प्रोवाइडर की मदद से चलाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ESIM को फिजिकल सिम में बदलने के लिए ये करें

ESIM को फिजिकल सिम में बदलने के लिए उसे हमेशा के लिए डीएक्टिवेट करना होगा। 

Image credits: social media
Hindi

सर्विस प्रोवाइडर के स्टोर पर जाकर संपर्क करें

ईसिम को फिजिकल सिम में बदलने के लिए सर्विस प्रोवाइडर के स्टोर पर जाकर संपर्क करें। हालांकि ईसिम को फिजिकल सिम में बदलने पर नेटवर्क डिटेल्स डिलीट हो जाएंगी।

Image credits: social media
Hindi

सर्विस प्रोवाइड फिजिकल सिम दे देगा

सर्विस प्रोवाइडर ईसिम की सारी डिटेल्स डिलीट कर देगा और आपको नया सिम कार्ड दे देगा। नया सिम कार्ड एक्टिव होने पर भी आपका मोबाइल नंबर वही रहेगा जो ईसिम में था।  

Image credits: social media
Hindi

मोबाइल में फिजिकल सिम इन्सर्ट कर कुछ देर इंतजार करें

मोबाइल में फिजिकल सिम को इन्सर्ट करना होगा। सिम इन्सर्ट करने के कुछ देर बाद यह एक्टिव हो जाएगा। उसके बाद इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media

बदल गया WhatsApp पर चैटिंग का अंदाज, अब 7 स्टाइल में करें अपनों से बात

घर बैठे ऑनलाइन बुक करें राम मंदिर में आरती दर्शन सिर्फ 5 स्टेप में

Jio रिचार्ज पर ऑफर्स की बौछार, शॉपिंग से लेकर फ्लाइट बुकिंग तक में छूट

VIDEO : देखिए किस तरह घर का काम करता है एलन मस्क की कंपनी का रोबोट