क्या अपने ESIM को फिजिकल सिम में बदलना चाहते हैं, फॉलो करें ये स्टेप्स
Tech News Jan 16 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
आईफोन, एप्पल और कई महंगे फोन में आ रहे ईसिम
हाईटेक युग में आईफोन, एप्पल जैसे महंगे फोन अब ईसिम इनबिल्ट रहते हैं। हालांकि इसे आप फिजिकल सिम में भी कन्वर्ट करा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
डिवाइस में एमबेड होता है ईसिम
ईसिम भी सिम कार्ड ही होता है। यह सीधे एक डिवाइस में एम्बेड होता है। यह ईसिम डिवाइस से अटैच हो जाता है। सिम को सर्विस प्रोवाइडर की मदद से चलाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
ESIM को फिजिकल सिम में बदलने के लिए ये करें
ESIM को फिजिकल सिम में बदलने के लिए उसे हमेशा के लिए डीएक्टिवेट करना होगा।
Image credits: social media
Hindi
सर्विस प्रोवाइडर के स्टोर पर जाकर संपर्क करें
ईसिम को फिजिकल सिम में बदलने के लिए सर्विस प्रोवाइडर के स्टोर पर जाकर संपर्क करें। हालांकि ईसिम को फिजिकल सिम में बदलने पर नेटवर्क डिटेल्स डिलीट हो जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
सर्विस प्रोवाइड फिजिकल सिम दे देगा
सर्विस प्रोवाइडर ईसिम की सारी डिटेल्स डिलीट कर देगा और आपको नया सिम कार्ड दे देगा। नया सिम कार्ड एक्टिव होने पर भी आपका मोबाइल नंबर वही रहेगा जो ईसिम में था।
Image credits: social media
Hindi
मोबाइल में फिजिकल सिम इन्सर्ट कर कुछ देर इंतजार करें
मोबाइल में फिजिकल सिम को इन्सर्ट करना होगा। सिम इन्सर्ट करने के कुछ देर बाद यह एक्टिव हो जाएगा। उसके बाद इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।