Hindi

Jio रिचार्ज पर ऑफर्स की बौछार, शॉपिंग से लेकर फ्लाइट बुकिंग तक में छूट

Hindi

जियो रिपब्लिक डे रिचार्ज ऑफर

रिलायंस जियो ने Republic Day Offers का ऐलान कर दिया है। इसके तहत 2,999 रुपए के रिचार्ज पर बेहतरीन डील और डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

जियो के एनुअल रिचार्ज पर ऑफर

2,999 रुपए वाले जियो के प्लान में हर दिन 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान के साथ यूजर्स को कई बेनिफिट्स कंपनी दे रही है। जिसमें शॉपिंग से लेकर फ्लाइट बुकिंग तक छूट पा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

जियो का रिपब्लिक डे ऑफर-1

जियो के एनुअसर प्लान में Ajio कूपन दिया जा रहा है। जिससे आप 2,999 रुपए की शॉपिंग पर 500 रुपए की छूट पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जियो का रिपब्लिक डे ऑफर-2

अगर आप जियो का 2,999 रुपए वाला एनुअल रिचार्ज करवाते हैं तो Tira से शॉपिंग करने पर 30% यानी 1,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जियो का रिपब्लिक डे ऑफर-3

अगर जियो यूजर्स रिपब्लिक डे ऑफर के तहत रिचार्ज करवाते हैं तो Ixigo से फ्लाइट बुक करने पर 1,500 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जियो का रिपब्लिक डे ऑफर-4

जियो यूजर्स इस प्लान को लेने के बाद अगर Swiggy से खाना ऑर्डर करते हैं तो उन्हें 150 रुपए के दो कूपन मिलेंगे, जिस पर कुल 250 रुपए की छूट पा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जियो का रिपब्लिक डे ऑफर-5

जियो रिपब्लिक डे ऑफर्स के तहत रिचार्ज करवाने पर अगर आप रिलायंस डिजिटल से शॉपिंग करते हैं तो 5,000 रुपए की शॉपिंग पर मिनिमम 10% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जियो कूपन का फायदा कैसे मिलेगा

2,999 रुपए के रिचार्ज प्लान पर सभी कूपर MyJio अकाउंट पर दिखाई देंगे। इसके बाद कोड कॉपी कर जहां से शॉपिंग करनी है, वहां पेस्ट कर ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

Jio रिपब्लिक डे ऑफर कब तक है

जियो का रिपब्लिक डे ऑफर 31 जनवरी तक के लिए ही है। इसलिए अगर रिचार्ज करवा रहे हैं तो कूपन एक्सपायर होने से पहले ही इस्तेमाल कर लें।

Image credits: Getty

VIDEO : देखिए किस तरह घर का काम करता है एलन मस्क की कंपनी का रोबोट

अगर आपके मोबाइल में ऑन है ये सेटिंग तो तुरंत ऑफ करें, वरना पछताएंगे

क्या WhatsApp दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा? हैरान कर देगी रिपोर्ट

इस नंबर पर गलती से भी मत करना फोन कॉल, सरकार ने किया सावधान