Hindi

अगर आप के मोबाइल में ऑन है ये सेटिंग तो तुरंत ऑफ करें, वरना पछताएंगे

Hindi

आपकी बातें और डाटा हो सकते हैं हैक

मोबाइल में एक्सेस किए गए ऐप्स को माइक्रोफोन एक्सेस की परमीशन दी है तो आपकी पर्सनल डिटेल और बातें लीक हो सकती हैं। कोई इनको हैक कर आपको ब्लैकमेल कर सकता है।   

Image credits: social media
Hindi

मोबाइल में माइक्रोफोन सेटिंग ऑफ करने के लिए ये करें

मोबाइल में माइक्रोफोन सेटिंग ऑफ करने सेटिंग में प्राइवेसी ऑप्शन  जरूरी है। यहां माइक्रोफोन की डिटेल्स मिलेगी। इसमें माइक्रोफोन या दूसरे सेंसर की परमिशन ब्लॉक या रिमूव कर सकते हैं।

Image credits: soccial media
Hindi

बिना सोचे माइक्रोफोन और कैमरे की दे देते हैं परमीशन

कई सारे ऐप्स को डाउनलोड करते समय हम बिना सोचे माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस की परमीशन भी दे डालते हैं। यह करना अपने मोबाइल की प्राइवेसी को खतरे में डालने जैसा है।

Image credits: social media
Hindi

वॉयस असिस्टेंट फीचर के लिए माइक्रोफोन एक्सेस परमीशन देते हैं

गूगल में वॉयस असिस्टेंट फीचर होता है जिसके लिए उसे माइक्रोफोन एक्सेस की परमिशन देनी होती है। गूगल वॉयस कमांड सुनता है। वॉयस टू स्पीच फीचर में भी माइक्रोफोन की परमीशन देनी होती है।

Image credits: social media
Hindi

स्मार्ट स्पीकर यूज करना भी है खतरनाक

मोबाइल में स्मार्ट स्पीकर्स भी पर्सनल डिटेल्स लीक कर सकते हैं। Amazon Echo डिवाइस पर आपको माइक्रोफोन जैसा बटन दिखेगा। इसे क्लिक करके आप माइक्रोफोन को ऑफ कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फेसबुक भी मांगता है माइक्रोफोन का एक्सेस

फेसबुक भी यूजर्स से कभी-कभी माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है। यह वीडियो चैटिंग और टेक्स्ट टू स्पीच के लिए माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है।

Image Credits: social media