अगर आप के मोबाइल में ऑन है ये सेटिंग तो तुरंत ऑफ करें, वरना पछताएंगे
Tech News Jan 13 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
आपकी बातें और डाटा हो सकते हैं हैक
मोबाइल में एक्सेस किए गए ऐप्स को माइक्रोफोन एक्सेस की परमीशन दी है तो आपकी पर्सनल डिटेल और बातें लीक हो सकती हैं। कोई इनको हैक कर आपको ब्लैकमेल कर सकता है।
Image credits: social media
Hindi
मोबाइल में माइक्रोफोन सेटिंग ऑफ करने के लिए ये करें
मोबाइल में माइक्रोफोन सेटिंग ऑफ करने सेटिंग में प्राइवेसी ऑप्शन जरूरी है। यहां माइक्रोफोन की डिटेल्स मिलेगी। इसमें माइक्रोफोन या दूसरे सेंसर की परमिशन ब्लॉक या रिमूव कर सकते हैं।
Image credits: soccial media
Hindi
बिना सोचे माइक्रोफोन और कैमरे की दे देते हैं परमीशन
कई सारे ऐप्स को डाउनलोड करते समय हम बिना सोचे माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस की परमीशन भी दे डालते हैं। यह करना अपने मोबाइल की प्राइवेसी को खतरे में डालने जैसा है।
Image credits: social media
Hindi
वॉयस असिस्टेंट फीचर के लिए माइक्रोफोन एक्सेस परमीशन देते हैं
गूगल में वॉयस असिस्टेंट फीचर होता है जिसके लिए उसे माइक्रोफोन एक्सेस की परमिशन देनी होती है। गूगल वॉयस कमांड सुनता है। वॉयस टू स्पीच फीचर में भी माइक्रोफोन की परमीशन देनी होती है।
Image credits: social media
Hindi
स्मार्ट स्पीकर यूज करना भी है खतरनाक
मोबाइल में स्मार्ट स्पीकर्स भी पर्सनल डिटेल्स लीक कर सकते हैं। Amazon Echo डिवाइस पर आपको माइक्रोफोन जैसा बटन दिखेगा। इसे क्लिक करके आप माइक्रोफोन को ऑफ कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फेसबुक भी मांगता है माइक्रोफोन का एक्सेस
फेसबुक भी यूजर्स से कभी-कभी माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है। यह वीडियो चैटिंग और टेक्स्ट टू स्पीच के लिए माइक्रोफोन का एक्सेस मांगता है।