Hindi

5 स्टेप में घर बैठे ऑनलाइन कैंसिल करें काउंटर टिकट, जानें प्रॉसेस

Hindi

क्या ऑनलाइन कैंसिल हो सकता है काउंटर टिकट

ऑनलाइन बुक किए गए टिकट की तरह ही रेलवे का काउंटर टिकट भी घर बैठे ऑनलाइन कैंसिल करवा सकते हैं। इसके लिए काउंटर की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कब ऑनलाइन कैंसिल होगा काउंटर टिकट

अगर आपने ट्रेन का टिकट काउंटर से लिया है और उसे ऑनलाइन कैंसिल करना चाहते हैं तो यह तभी कैंसिल होगा जब आपने काउंटर से टिकट बुक करते समय वैलिड मोबाइल नंबर दिया होगा।

Image credits: social media
Hindi

कितनी देर पहले तक कैंसिल होगा काउंटर टिकट

काउंटर से कंफर्म टिकट को ट्रेन स्टार्ट होने से चार घंटे पहले तक कैंसिल करवा सकते हैं। अगर टिकट RAC या वेटिंग लिस्ट में है तो 30 मिनट पहले तक कैंसिल करवा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

काउंटर टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने का स्टेप-1

सबसे पहले https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf लिंक पर जाए और कैंसिलेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Image credits: Our own
Hindi

काउंटर टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने का स्टेप-2

अब अपना PNR नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा डालकर टर्म्स और कंडीशंस पर टिक कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

काउंटर टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने का स्टेप-3

अब आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। जिसे आपको वेबसाइट पर एंटर करना होगा। ओटीपी से PNR नंबर वैलिडेट किया जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

काउंटर टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने का स्टेप-4

डिटेल्स वैरिफाई होने के बाद अब Cancel Ticket पर क्लिक कर अपना काउंटर टिकट कैंसिल कर सकते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

काउंटर टिकट ऑनलाइन कैंसिल करने का स्टेप-5

टिकट कैंसिल होने के बाद रिफंड अमाउंट आपकी स्क्रीन पर नजर आएगी। इसकी जानकारी मैसेज के जरिए भेज दी जाएगी। इसके बाद ओरिजिनल टिकट के साथ काउंटर पर जाकर रिफंड ले सकते हैं।

Image credits: Social media

iPhone पर सबसे धांसू डील, 26,500 रु. सस्ता मिल रहा Apple का ये फोन

राम मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर हो रहा फ्रॉड, न करें ऐसी गलती वरना..

GPTs Store : अब अपना चैटबॉट बनाकर कमाएं ढेर सारा पैसा, जानें तरीका

जानें Tata के किस प्लान से सस्ती हो जाएंगी गाड़ियां और स्मार्टफोन