OpenAI का ChatGPT स्टोर लाइव हो गया है। इसकी मदद से खुद का चैटबॉट बनाकर पैसे कमाना बेहद आसान है। हालांकि, अभी तक यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।
जीपीटी स्टोर का एक्सेस अभी सभी के लिए नहीं दिया गया है। चैट जीपीटी स्टोर का यूज करने के लिए ChatGPT प्लस या ChatGPT टीम के नए प्लान का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
चैटजीपीटी स्टोर एक तरह से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर की तरह ही है। जहां अलग-अलग ऐप्स अलग-अलग काम के लिए मिल जाएंगे।
GPTs स्टोर के ऐप्स OpenAI के टेक्स्ट बेस्ड GPT-4 और इमेज जनरेटिंग मॉडल DALL-E 3 पर बेस्ड हैं। GPTs को कम्यूनिटी लीडर बोर्ड पर यानी अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से एक्सेस कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपन एआई जल्द GPTs को मोनेटाइज करने का प्लान भी लाने जा रही है। जिसके बाद पॉपुलर क्रिएटर्स के साथ कंपनी रेवेन्यू भी शेयर करेगी।
इसके लिए कोडिंग की जरूरत नहीं है। OpenAI के GPT बिल्डर टूल का यज कर उसे आसान भाषा में बताएं कि कैसा ऐप चाहिए। जीपीटी बिल्डर तुरंत AI पॉवर्ड चैटबॉट बना देगा।
GPTs को OpenAI स्टोर पर सबमिट करने डेवलपर्स को यूजर प्रोफाइल को वैरिफाइड और OpenAI के नए रीव्यू सिस्टम में सबमिट करना होका ताकि पता चल सके कि GPT नियम फॉलो हो रहा है या नहीं।
GPTs के अंदर का डेटा पूरी तरह सेफ रहेगा। इसे क्रिएटर्स एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब कोई यूजर्स GPTs के अंदर क्या सर्च कर रहा है, डेवलपर्स को पता नहीं चलेगा।