Hindi

GPTs Store : अब अपना चैटबॉट बनाकर कमाएं ढेर सारा पैसा, जानें तरीका

Hindi

जीपीटी स्टोर लॉन्च

OpenAI का ChatGPT स्टोर लाइव हो गया है। इसकी मदद से खुद का चैटबॉट बनाकर पैसे कमाना बेहद आसान है। हालांकि, अभी तक यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन यूज कर सकता है GPTs Store

जीपीटी स्टोर का एक्सेस अभी सभी के लिए नहीं दिया गया है। चैट जीपीटी स्टोर का यूज करने के लिए ChatGPT प्लस या ChatGPT टीम के नए प्लान का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

जीपीटी स्टोर का इस्तेमाल

चैटजीपीटी स्टोर एक तरह से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर की तरह ही है। जहां अलग-अलग ऐप्स अलग-अलग काम के लिए मिल जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

जीपीटी स्टोर के ऐप्स

GPTs स्टोर के ऐप्स OpenAI के टेक्स्ट बेस्ड GPT-4 और इमेज जनरेटिंग मॉडल DALL-E 3 पर बेस्ड हैं। GPTs को कम्यूनिटी लीडर बोर्ड पर यानी अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से एक्सेस कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

GPTs का मोनेटाइज प्लान

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपन एआई जल्द GPTs को मोनेटाइज करने का प्लान भी लाने जा रही है। जिसके बाद पॉपुलर क्रिएटर्स के साथ कंपनी रेवेन्यू भी शेयर करेगी।

Image credits: Getty
Hindi

अपना चैटबॉट कैसे बनाएं

इसके लिए कोडिंग की जरूरत नहीं है। OpenAI के GPT बिल्डर टूल का यज कर उसे आसान भाषा में बताएं कि कैसा ऐप चाहिए। जीपीटी बिल्डर तुरंत AI पॉवर्ड चैटबॉट बना देगा।

Image credits: Freepik
Hindi

GPTs के लिए वैरिफाइड यूजर प्रोफाइल

GPTs को OpenAI स्टोर पर सबमिट करने डेवलपर्स को यूजर प्रोफाइल को वैरिफाइड और OpenAI के नए रीव्यू सिस्टम में सबमिट करना होका ताकि पता चल सके कि GPT नियम फॉलो हो रहा है या नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

जीपीटी कितना सेफ

GPTs के अंदर का डेटा पूरी तरह सेफ रहेगा। इसे क्रिएटर्स एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब कोई यूजर्स GPTs के अंदर क्या सर्च कर रहा है, डेवलपर्स को पता नहीं चलेगा।

Image Credits: Getty