Hindi

WhatsApp पर अब खुद बना पाएंगे अपनी पसंद का स्टीकर,जानें कैसे

Hindi

वॉट्सऐप स्टिकर

अभी वॉट्सऐप पर किसी फेस्टिवल पर स्टिकर भेजने के लिए आपको स्टिकर पैक डाउनलोड करना पड़ता है। आप दूसरो के भेजे स्टिकर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब यह बदलने वाला है।

Image credits: social media
Hindi

WhatsApp Sticker खुद बनाएं

अब वॉट्सऐप थर्ड पार्टी ऐप्स पर अपने यूजर्स की निर्भरता खत्म करने वाली है। अब आप खुद ऐप से अपनी पसंद का स्टिकर बना पाएंगे। उसे एडिट भी कर पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप का नया फीचर

वॉट्सऐप डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के अनुसार, वॉट्सऐप iOS बीटा टेस्टर्स को चैटिंग में भेजे गए स्टिकर को एडिट कर पसंद का स्टीकर बनाने का ऑफ्शन दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप का नया स्टिकर अपडेट

कंपनी ने नया ऑप्शन 'Create your Own' नाम से यूजर्स को दिया है। इस पर क्लिक करके iOS यूजर्स गैलरी से किसी फोटो का स्टिकर आसानी से बना सकते हैं और एडिट कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप का नया फीचर किन यूजर्स के लिए

वॉट्सऐप के इस नए स्टिकर फीचर के आने से यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये अपडेट iOS बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया है। जल्द एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स को भी मिल सकता है

Image credits: Getty
Hindi

अब वॉट्सऐप बदलेगा रंग

वॉट्सऐप ने iOS बीटा टेस्टर्स के लिए नया फीचर अपीयरेंस सेक्शन में दिया है। यूजर्स को ऐप का कलर चेंज करने की सुविधा दी गई है। मतबल यूजर्स अपने मूड के हिसाब से मेन कलर बदल पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

वॉट्सऐप पर कौन-कौन सा कलर ऑप्शन

वॉट्सऐप कलर चेंज वाले फीचर में पिंक, ब्लैक, ग्रीन, लाइट ब्लू, वायलेट कलर में बदल पाएंगे। यह फीचर सिर्फ बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जल्द ही रोलआउट किया जाएगा

Image credits: Getty

अब WhatsApp बदलेगा रंग, चुनें अपना पसंदीदा कलर, आ गया गजब का फीचर !

अब बिना कोडिंग आप भी बना सकते हैं खुद का चैटबॉट, कमा सकते हैं पैसा

WhatsApp की कॉल कैसे करें रिकॉर्ड, स्टेप बाय स्टेप जानें

अब फ्री में Netflix देख पाएंगे Jio, Airtel यूजर्स,जानें क्या करना होगा