Hindi

अब बिना कोडिंग आप भी बना सकते हैं खुद का चैटबॉट, कमा सकते हैं पैसा

Hindi

OpenAI का GPTs स्टोर

ओपन एआई ने पिछले साल DevDay इवेंट में बताया था कि वह जल्द ही GPTs स्टोर ओपन करेगी। जिसके बाद अब कंपनी अगले हफ्ते इसे खोलने जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

GPTs स्टोर क्या है

GPTs स्टोर में GPT-4 से बने अलग-अलग चैटबॉट होंगे, जिन्हें आप अपने काम के लिए यूज कर सकते हैं। जैसे कुकिंग की जानकारी के लिए स्पेसिफिक चैटबॉट स्टोर से डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

चैटबॉट से पैसे कमाने का मौका

आप जिस चैटबॉट का यूज करेंगे, उसकी पॉपुलैरिटी बढ़ने के साथ कंपनी डेवलपर्स के साथ पैसा शेयर करेगी। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने इवेंट में दी थी।

Image credits: Getty
Hindi

कब तक आएगा GPTs स्टोर

ओपनएआई ने एक ईमेल अपडेट में शेयर किया है कि अगले हफ्ते से GPTs स्टोर खुलने वाला है। GPT मॉडल्स स्टोर पर लिस्ट करने वाले डवलपर्स को टुर्म्स एंड कंडीशन फॉलो करना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

चैटबॉट कितना सेफ हैं

GPT-4 से बने ये चैटबॉट मॉडल्स यूजर्स के डेटा को सेफ रखने का काम करेंगे। इन डेटा को डेवपलर्स नहीं देख पाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

खुद का बना सकते हैं GPTs

अपना चैटबॉट बनाने के लिए किसी भी तरह की कोडिंग की जरूरत नहीं होगी। सिर्फ GPT बिल्डर की मदद से चैटबॉट को उस विषय में ट्रेन कर डेटा फीड करना है।

Image credits: Freepik
Hindi

GPT में डेटा फीड कैसे होगा

ओपन एआई के GPT-4 से आसानी से जीपीटी में डेटा फीड और उसे ट्रेंड किया जा सकेगा। GPT बिल्डर सिर्फ वही लोग एक्सेस कर पाएंगे, जिन्होंने ChatGPT प्लस का सब्सक्रिप्शन लिया है।

Image credits: Getty
Hindi

GPTs बनाने का खर्च

GPT बिल्डर का फ्री वर्जन मौजूद नहीं है। भारत में चैट जीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए हर महीने 20 डॉलर यानी करीब 1665 रुपए खर्च करने होंगे। यही GPTs बनाने का खर्च है।

Image Credits: Freepik