जियो या एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड यूज करने वाले बिना एक भी रुपया खर्च किए पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स चला सकते हैं। इस ओटीटी पर फ्री में मूवी, वेब सीरीज देख सकते हैं।
जियो के दो प्रीपेड प्लान में नेटफिफिक्स ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है। पहला प्लान 1099 रुपए का है। इस प्लान के साथ यूजर्स को नेटफिलिक्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
फ्री नेटफिलिक्स के अलावा यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं कंपनी ऑफर कर रही है।
जियो का दूसरा प्लान 1499 रुपए का है। जिसमें यूजर्स को नेटफिलिक्स का सबस्क्रिप्शन मुफ्त मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को नेटफिलिक्स का प्लान नहीं लेना पड़ेगा।
इस प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स के साथ ही 84 दिनों तक डेली 3 जीबी इंटरनेट, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्वाउड जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
एयरटेल का 1,499 रुपए वाला प्लान यूजर्स को नेटफिलिक्स के बेसिक प्लान का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देता है। इसके साथ 84 दिनों तक डेली 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS मिलती है।
इन सभी के अलावा एयरटेल के इस प्लान के साथ यूजर्स को हेलोट्यून्स, विंक म्यूज़िक और अपोलो 24*7 जैसी सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं।