Hindi

New Year में आने वाला है WhatsApp का नया नियम, चुकानी होगी कीमत !

Hindi

वॉट्सऐप का चैट बैकअप फीचर्स

WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स को चैट्स को गूगल ड्राइव में सेव करने की सुविधा देता है। इससे मैसेज, फोटो और वीडियो का बैकअप आसानी से ले सकते हैं। इसका फायदा मोबाइल बदलने पर होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गूगल ड्राइव में कितना बैकअप

अभी गूगल ड्राइव अकाउंट के साथ कितना भी डेटा बैकअप में कर सकते हैं। वॉट्सऐप आपके गूगल ड्राइव अकाउंट स्टोरेज का यूज बैकअप के लिए नहीं करती है।

Image credits: freepik
Hindi

बदलने वाला है वॉट्सऐप चैट बैकअप नियम

करीब 5 साल से एंड्रॉइड यूजर्स को वॉट्सऐप चैट बैकअप सर्विस फ्री में दे रहा था। वॉट्सऐप खुद डेटा स्टोर करता है लेकिन नए साल से यह नियम बदल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

अब वॉट्सऐप सर्वस में स्टोर नहीं करेगा डेटा

अब चैट बैकअप गूगल ड्राइव अकाउंट से करना होगा। जितनी स्टोरेज उतना ही बैकअप ले पाएंगे। कम पड़ने पर एडिशनल स्पेस गूगल से खरीदना पड़ेगा।वॉट्सऐप चैट्स को अपने सर्वर में स्टोर नहीं करेगी

Image credits: social media
Hindi

चैट बैकअप के अलावा ये ऑप्शन चुन सकते हैं

गूगल ड्राइव अकाउंट में चैट बैकअप पसंद करने वाले चैट बैकअप के लिए 'ओनली मैसेजस' का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें फोटो-वीडियो बैकअप नहीं होंगी, स्टोरेज भी ज्यादा खर्च नहीं होगी।

Image credits: freepik
Hindi

वॉट्सऐप का अपडेट एंड्रॉयड बीटा वर्जन रोलआउट

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने ये अपडेट एंड्रॉइड बीटा वर्जन में रोलऑउट किया है। जल्द ही ये आम एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी लाइव होगा। 2024 के पहले छमाही तक ये अपडेट मिल जाएगा

Image credits: Getty
Hindi

बीटा वर्जन आने की जानकारी कैसे मिलेगी

जब ये अपडेट वॉट्सऐप पर आएगी तो मेटा 30 दिन पहले से इस बारे में अपने यूजर्स को जानकारी देने लगेगी। चैट बैकअप में एक बैनर दिखाई देगा, जिसमें इसको लेकर जानकारी दी गई है।

Image Credits: Getty