Tech News

जानें 2024 में Apple के कौन-कौन से प्रोडक्ट्स मार्केट में आ रहे हैं?

Image credits: Getty

Apple GPT

ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अपने AI मॉडल, Apple GPT को Ajax प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रहा है। नए साल में iPhone, iPad में इसका इस्तेमाल हो सकता है।

Image credits: Getty

Apple Watch Series 10

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपोर्ट्स नए साल 2024 में अपकमिंग स्मार्टवॉच Apple Watch X या Apple Watch Series 10 को मार्केट में उतार सकता है।

Image credits: Getty

iPads

मार्च 2024 में iPad Air,MacBook Air और iPad Pro रेंज को अपडेट करने की तैयारी है। iPadOS 17.4 आ सकता है। वहीं, macOS 14.3 अपडेट भी जनवरी-फरवरी में आ सकता है।

Image credits: Freepik

AirPods 4

Apple AirPods सीरीज का अपडेट वर्जन भी जारी होने वाला है। नए AirPods छोटे स्टेम, रिडिजाइन्ड केस, बिल्ट-इन स्पीकर और एक USB-C पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।

Image credits: Pexels

Vision Pro

2024 में ऐपल का विजन प्रो सबसे ज्यादा चर्चा में रह सकता है। रियलिटी हेडसेट की घोषणा जून 2023 में WWDC में हुई थी। नए साल में यह यूजर्स के हाथ तक पहुंच सकता है।

Image credits: Getty

The iPhone 16 range

हर साल की तरह साल 2024 में भी ऐपल नया iPhone ला सकता है। आने वाले साल में iPhone 16 आ सकता है, जो पहले की रेंज से अपग्रेड वर्जन में आ सकता है।

Image credits: Getty

iPhone SE Upgrade

नए साल में ऐपल किफायती iPhone SE का फोर्थ एडिशन मार्केट में उतार सकता है। कहा जा रहा है कि इसमें फेस आईडी के साथ ऑल-स्क्रीन डिजाइन, मोटे बेजेल्स और होम बटन के साथ आता है।

Image credits: pixbay

M3 MacBook Air Steps UP

ऐपल ने 15-इंच मैकबुक एयर लॉन्च किया है। इस बदलाव के साथ मैकबुक एयर रेंज को नए अवतार में उतारा गया है। 2024 में बड़े-छोटे दोनों मॉडल के M2 चिप में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Image credits: Twitter

कब तक आएंगे ऐपल के नए प्रोडक्ट्स

ऐपल की तरफ से अपकमिंग लॉन्च को लेकर किसी तरह का ऑफिशियल खुलासा नहीं किया गया है। यहां बताई गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है। नए साल में कई प्रोडक्ट्स आने की उम्मीद है।

Image credits: Freepik