Hindi

Apple का न्यू ईयर धमाका ! 80 हजार वाला iPhone सिर्फ 19,000 हजार में

Hindi

आईफोन पर कहां मिल रही छूट

iPhone 13 पर भारी डिस्काउंट मिल रही है। Flipkart Winter Sale और Apple Official Storeप र ये स्मार्टफोन काफी सस्ता मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

iPhone 13 की ओरिजनल कीमत कितनी है

आईफोन 13 साल 2021 में ऐपल ने लॉन्च किया था। अभी इसकी ओरिजनल शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है, हालांकि, इस फोन को आप 59,900 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 पर कितनी छूट

iPhone 13 को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 19,400 रुपए की सीधी छूट मिल रही है। ये फोन फ्लिपकार्ट पर 58,900 रुपए में लिस्टेड है।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 13 पर बैंक ऑफर

HDFC Bank Credit Card से पेमेंट करने पर फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 पर अलग से 2 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, यानी कीमत कम होकर 56,900 रुपए हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

सिर्फ 19 हजार में आईफोन 13

पुराना स्मार्टफोन अगर अच्छी कंडीशन में है तो फ्लिपकार्ट को वापस कर 37,500 रुपए की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। सभी बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट के बाद आईफोन 13 सिर्फ 19,400 रु. में पड़ेगा

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 13 की खूबियां

iPhone 13 की खूबियां बिल्कुल iPhone 14 की तरह ही हैं लेकिन कीमत काफी कम है। यही कारण है कि कम बजट वाले इसे ज्यादा पसंद करते हैं। iPhone 15 के आने के बाद ये फोन और सस्ता हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

आईफोन 13 का कैमरा कैसा है

iPhone 13 में 12MP डुअल रियर कैमरा ऐपल ने दिया है, जो 4K Dolby Vision HDR Recording के साथ आ रहा है। 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा भी नाइट मोड में मिलता है।

Image credits: Getty

1 जनवरी से बदल रहे 5 बड़े नियम,मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर

2024 में कितनी बदलेगी रोबोटिक टेक्नोलॉजी,कहां-कहां बढ़ेगा Robot का दखल

Jio के रिचार्ज पर पाएं 1 हजार रु. का कैशबैक, 31 दिसंबर तक ऑफर

मोबाइल फोन से जुड़े 8 अमेजिंग फैक्‍ट्स नहीं जानते 99% लोग !