मोबाइल मार्केटिंग एसोसिएशन एशिया के मुताबिक, दुनिया में 4.2 अरब लोग टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं, जबकि 5.1 अरब लोगों के पास मोबाइल फोन है। मतलब करीब 90 करोड़ ज्यादा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज करीब 90 फीसदी युवा अपने पास 24 घंटे अपना मोबाइल फोन रखती है। इसमें से 47 प्रतिशत का कहना है कि वे अपने फोन के बिना बिल्कुल भी नहीं रह सकते हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल मॉडल नोकिया 1100 है। अब यह मॉडल बंद हो चुका है लेकिन दुनियाभर में इसके करीब 25 करोड़ सेट बिक चुके हैं।
भारत में वॉटरप्रूफ मोबाइल फोन अभी बहुत से लोगों की पहुंच में नहीं है लेकिन जापान दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां 90 प्रतिशत लोग वॉटरप्रूफ मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं।
दुनिया में पहला टचस्क्रीन स्मार्टफोन साल 1993 में ही बन गया था। जिसे बेलसाउथ सेलुलर ने बनाया और IBM ने डिजाइन तैयार किया था। इस फोन का नाम सिमॉन था।
किसी स्मार्टफोन को बनाने में करीब 2 लाख छोटे-छोटे पेंडेंट और तकनीक का इस्तेमाल होता है। इन्हें जोड़ने के बाद ही स्मार्टफोन बनता है।
दुनिया का पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी के सीनियर कर्मचारी मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1974 में बनाया था। जिसका नाम Dyna TAC 8000X था। उस फोन का वजन करीब 1.1 Kg था।
मोबाइल फोन को बात करने के लिए खरीदा जाता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल टाइम देखने के लिए किया जाता है। एक वक्त तो मोबाइल ने घड़ियों का ट्रेंड ही बंद कर दिया था।