माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी कहानी दुनिया में करोड़ों लोगों को मोटिवेट करती है। उन्होंने एक ब्लॉग में लाइफ के एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं
एक ब्लॉग पोस्ट में बिल गेट्स ने बताया, जब वे युवा थे, तब वीकेंड या छुट्टियों में यकीन नहीं रखते थे लेकिन अब समझ आया कि जिंदगी में काम से भी ज्यादा जरूरी बहुत सी चीजें होती हैं।
बिल गेट्स ने लिखा- कम उम्र में वीकेंड-छुट्टियों पर ध्यान नहीं था लेकिन जब पिता बना, उम्र बढ़ी तो समझ आया कि जिंदगी में काम के अलावा भी काफी कुछ है। ये सिर्फ काम करने के लिए नहीं है
बिल गेट्स ने लिखा- असल जिंदगी के अनुभव उतने ही काम आते हैं, जितना कि आपका काम। मैंने अपने बच्चों को बड़ा होते देख जो सीखा, वो कहीं और से नहीं मिल सकता। इसकी तुलना ही नहीं है।
बिल गेट्स ने वर्क लाइफ बैलेंस पर जोर दिया है। उन्होंने लिखा- उम्मीद करता हूं इस हॉलिडे सीजन में आप कुछ समय अपने आनंद के लिए निकालेंगे और नई ऊर्जा के साथ 2024 में प्रवेश करेंगे।
बिल गेट्स ने 48 साल पहले 1975 में बचपन के दोस्त Paul Allen के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट बनाई। दोनों दोस्तों ने मिलकर इसे 211.9 अरब डॉलर वाली कंपनी बनाया।
बिल गेट्स का यह ब्लॉग इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ये उस समय आया है जब इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान के बाद भारत में काम के घंटों पर जोरदार बहस चल रही है।