Hindi

बिल गेट्स की तरह चाहिए लाइफ तो 2024 से करें ये काम?

Hindi

बिल गेट्स ने शेयर लिए लाइफ एक्सपीरिएंस

माइक्रोसॉफ्ट फाउंडर बिल गेट्स सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। उनकी कहानी दुनिया में करोड़ों लोगों को मोटिवेट करती है। उन्होंने एक ब्लॉग में लाइफ के एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं

Image credits: X Twitter
Hindi

'जिंदगी में काम के अलावा बहुत कुछ'

एक ब्लॉग पोस्ट में बिल गेट्स ने बताया, जब वे युवा थे, तब वीकेंड या छुट्टियों में यकीन नहीं रखते थे लेकिन अब समझ आया कि जिंदगी में काम से भी ज्यादा जरूरी बहुत सी चीजें होती हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

'सिर्फ काम के लिए नहीं मिली जिंदगी'

बिल गेट्स ने लिखा- कम उम्र में वीकेंड-छुट्टियों पर ध्यान नहीं था लेकिन जब पिता बना, उम्र बढ़ी तो समझ आया कि जिंदगी में काम के अलावा भी काफी कुछ है। ये सिर्फ काम करने के लिए नहीं है

Image credits: Getty
Hindi

जिंदगी के अनुभव से सीखें

बिल गेट्स ने लिखा- असल जिंदगी के अनुभव उतने ही काम आते हैं, जितना कि आपका काम। मैंने अपने बच्चों को बड़ा होते देख जो सीखा, वो कहीं और से नहीं मिल सकता। इसकी तुलना ही नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

'वर्क लाइफ बैलेंस जरूरी'

बिल गेट्स ने वर्क लाइफ बैलेंस पर जोर दिया है। उन्होंने लिखा- उम्मीद करता हूं इस हॉलिडे सीजन में आप कुछ समय अपने आनंद के लिए निकालेंगे और नई ऊर्जा के साथ 2024 में प्रवेश करेंगे।

Image credits: Getty
Hindi

बिल गेट्स ने कब बनाई टेक कंपनी

बिल गेट्स ने 48 साल पहले 1975 में बचपन के दोस्त Paul Allen के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट बनाई। दोनों दोस्तों ने मिलकर इसे 211.9 अरब डॉलर वाली कंपनी बनाया।

Image credits: Getty
Hindi

बिल गेट्स के विचार क्यों महत्वपूर्ण

बिल गेट्स का यह ब्लॉग इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ये उस समय आया है जब इंफोसिस फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान के बाद भारत में काम के घंटों पर जोरदार बहस चल रही है।

Image credits: X Twitter

2023 में कितना बदला आपका WhatsApp, जानें साल के 5 बेस्ट Features

25 साल बाद कैसा दिखेगा बनारस? देखिए PHOTOS

WhatsApp पर इस तरह डाउनलोड करें Merry Christmas का धांसू स्टिकर

देखनी है शाहरुख खान की 'डंकी', इस तरह पाएं फ्री मूवी टिकट