Hindi

25 साल बाद कैसा दिखेगा बनारस? देखिए PHOTOS

Hindi

2050 में कैसी होगी काशी

अगर आप बनारस जा चुके हैं। वहां के मंदिर और घाट घूम चुके हैं तो बता दें कि 2050 तक काशी की तस्वीर बिल्कुल अलग होगी। AI ने 2050 में वाराणसी कैसी होगी, इसकी कुछ तस्वीरें बनाई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

25 साल बाद बदल जाएगा बनारस

AI जनरेटेट ये तस्वीरें माइक्रोसॉफ्ट बिंग के इमेज क्रिएटर से तैयार की गई हैं। एक मीडिया हाउस ने AI से 2050 का बनारस दिखाने को कहा गया, जिसमें से ऐसी तस्वीरे निकलकर बाहर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारस के फ्यूचर की तस्वीरें

एआई ने बनारस की जो तस्वीरें बनाई हैं, उनमें प्राचीन शहरों की पहचान काफी हद तक बरकरार है। इसके साथ ही भविष्य की झलक भी देखने को मिलती है। प्राचीन शहर में भविष्य के कंस्ट्रक्शन हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नदी में नाव, आसमान में उड़ेंगे ड्रोन

इन तस्वीरों में श्रद्धालु किस तरह नाव में बैठकर घूम रहे हैं इसे दिखाया गया है। इसके साथ ही आसमान का नजारा भी बदला हुआ है, ऊपर की ओर ड्रोन उड़ते नजर आ रहे हैं और LED डिस्प्ले लगे है

Image credits: Instagram
Hindi

काशी में दिखेंगी साफ-सुथरी गलियां

AI जेनरेटेड तस्वीरों में बनारस को तंग और सकरी गलियां अब साफ-सुथरी और बिल्कुल मेंटेन नजर आ रही हैं। ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स और ड्रोन्स दिखाए जा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आसमान से काशी के घाटों का दीदार

एआई ने जिन तस्वीरों को बनाया है, उनमें दिखाया गया है कि भविष्य के बनारस में ड्रोन्स को ऐसी कल्पना के तौर पर दिखाया गया है कि लोग आसमान से घाटों का दीदार कर पाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

काशी में हाईटेक पानी के जहाज

वाराणसी के 2050 की एआई जेनरेटेड तस्वीरों में पानी के हाईटेक जहाज देखने को मिल रहे हैं। गंगा नदी के बीचो-बीच पार्किंग की व्यवस्था भी देखी जा सकती है।

Image credits: Instagram

WhatsApp पर इस तरह डाउनलोड करें Merry Christmas का धांसू स्टिकर

देखनी है शाहरुख खान की 'डंकी', इस तरह पाएं फ्री मूवी टिकट

Year Ender 2023 : 8 सबसे धांसू स्मार्टफोन जो इस साल हुए लॉन्च

गाड़ी चलाएं, पेट्रोल-डीजल की टेंशन भूल जाएं, गूगल Maps ला रहा गजब फीचर