WhatsApp पर इस तरह डाउनलोड करें Merry Christmas का धांसू स्टिकर
Tech News Dec 22 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
क्रिसमस पर वॉट्सऐप पर भेजें स्टिकर
दुनियाभर में 25 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाएगा। इस स्पेशल मौके पर दोस्तों और करीबियों को बधाई देने के लिए वॉट्सऐप मैसेज की मदद ले सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
वॉट्सऐप पर क्रिसमस विश करने क्या करें
वॉट्सऐप पर क्रिसमस विश करने के लिए फोटो, वीडियो,GIF के अलावा स्टिकर का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, वॉट्सऐप पर स्टिकर का लिमिटेड स्टॉक होने से स्टिकर नहीं मिल पाते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
वॉट्सऐप स्टिकर से विश करें मैरी क्रिसमस
वॉट्सऐप स्टिकर से दोस्तों को मैरी क्रिसमस और न्यू ईयर की शुभकामनाएं दे सकते हैं। वॉट्सऐप पर डिफॉल्ट रूप से कुछ ही स्टिकर ऐड होते हैं ऐसे में आसान तरीके अपनाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
WhatsApp पर क्रिसमस स्टिकर पाने का स्टेप-1
वॉट्सऐप पर सांता और मेरी क्रिसमस वाले स्टिकर सेंड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से स्टिकर पैक डाउनलोड करना होगा।
Image credits: freepik
Hindi
WhatsApp पर क्रिसमस स्टिकर पाने का स्टेप-2
गूगल प्लेस्टोर पर जाकर क्रिसमस या न्यू ईयर का स्टिकर सर्च करें और ढेरों ऑप्शन में से अपनी पसंद का सेलेक्ट करें।
Image credits: Freepik
Hindi
WhatsApp पर क्रिसमस स्टिकर पाने का स्टेप-3
इन स्टिकर को डाउनलोड कर ओपन करें और ऐड टू वॉट्सऐप कर लें या वॉट्सऐप में जाकर इसे चुन सकते हैं। वॉट्सऐप में स्टिकर ऐड करने के लिए प्लस आइकॉन मिलेगा।
Image credits: Freepik
Hindi
WhatsApp पर क्रिसमस स्टिकर पाने का स्टेप-4
अब नए स्टिकर किसी भी सब्जेक्ट पर इसी तरह ऐड करें। स्टिकर ऐड होने के बाद आप किसी को भी चैट में भेजकर क्रिसमस या न्यू ईयर विश कर सकते हैं।