न्यू ईयर से पहले Vi का धांसू प्लान, 13 प्लस OTT ऐप सब्सक्रिप्शन FREE
Hindi

न्यू ईयर से पहले Vi का धांसू प्लान, 13 प्लस OTT ऐप सब्सक्रिप्शन FREE

VI का धमाकेदार प्लान
Hindi

VI का धमाकेदार प्लान

ईयर-एंड में एंटरटेनमेंट का फुल मजा देने के लिए VI ने सिर्फ 202 रुपए में 13 से ज्यादा OTT ऐप्स कंटेंट वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। ये प्लान सभी तरह के कस्टमर्स के लिए उतारे गए हैं।

Image credits: X Twitter
VI प्लान की वैलिडिटी कितनी है
Hindi

VI प्लान की वैलिडिटी कितनी है

वोडाफोन-आइडिया का 202 रु. का मूवीज एंड ओटीटी प्लान की वैलिडिटी 1 महीने है। इसमें 13 से ज्यादा OTT ऐप्स को स्ट्रीम करने की सुविधा दी जा रही है। ये प्लान सिर्फ VI ग्राहकों के लिए है।

Image credits: Getty
वीआई के प्लान में क्या डेटा की सुविधा
Hindi

वीआई के प्लान में क्या डेटा की सुविधा

वोडाफोन-आइडिया के 202 रुपए वाले मूवीड एंड ओटीटी प्लान के साथ वॉइस कॉल, डाटा पैक या सर्विस वैलिडिटी नहीं दी जाएगी। यह सिर्फ ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए होगा।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्री में ओटीटी स्ट्रीमिंग की सुविधा

VI ऐप पर बताया गया है कि इस प्लान में 1 महीने तक वीआई मूवीज और टीवी प्रो सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 13 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देख पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

VI प्लान में कौन-कौन से OTT फ्री

वीआई की तरफ से अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि इस रिचार्ज के साथ किस-किस ओटीटी ऐप्स का लुत्फ उठा पाएंगे। हालांकि, ये वही ऐप्स होंगे जो VI मूवीज एंड टीवी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं

Image credits: Getty
Hindi

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुविधा

उम्मीद है कि 202 रुपए वाले वीआई प्लान लेने पर Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLiv, SunNEXT और Hungama ShemarooMe जैसे प्लैटफॉर्म्स पर फ्री में मूवीज या कंटेंट देख पाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

जियो-एयरटेल को टक्कर

वीआई का नया प्लान जियो-एयरटेल के ओटीटी प्लान्स को टक्कर देगा। जियो हाल में JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और एयरटेल प्रीमियम जैसे प्लान की पेशकश की है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या प्रीपेड-पोस्टपेड की जरूरत होगी

अभी तक साफ नहीं है कि VI के नए प्लान को सब्सक्राइब करने यूजर्स को एक्टिव प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान की जरूरत है या नहीं। हालांकि, इस प्लान को लेते समय कोई बेस प्लान जरूर एक्टिव रखें

Image credits: Getty

Jio में फ्रीलांस नौकरी, 50 हजार सैलरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

2024 में ISRO करेगा कमाल, इन 6 मिशन पर होगी दुनिया की निगाह

ALERT ! तुरंत अपडेट कर लें अपना ब्राउजर, वरना हैक हो जाएगा पूरा सिस्टम

Girls Vs Boys : किसमें कितना दिमाग, ChatGPT ने बताया