ईयर-एंड में एंटरटेनमेंट का फुल मजा देने के लिए VI ने सिर्फ 202 रुपए में 13 से ज्यादा OTT ऐप्स कंटेंट वाला प्लान लॉन्च कर दिया है। ये प्लान सभी तरह के कस्टमर्स के लिए उतारे गए हैं।
वोडाफोन-आइडिया का 202 रु. का मूवीज एंड ओटीटी प्लान की वैलिडिटी 1 महीने है। इसमें 13 से ज्यादा OTT ऐप्स को स्ट्रीम करने की सुविधा दी जा रही है। ये प्लान सिर्फ VI ग्राहकों के लिए है।
वोडाफोन-आइडिया के 202 रुपए वाले मूवीड एंड ओटीटी प्लान के साथ वॉइस कॉल, डाटा पैक या सर्विस वैलिडिटी नहीं दी जाएगी। यह सिर्फ ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए होगा।
VI ऐप पर बताया गया है कि इस प्लान में 1 महीने तक वीआई मूवीज और टीवी प्रो सब्सक्रिप्शन मिलेगा। बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 13 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देख पाएंगे।
वीआई की तरफ से अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है कि इस रिचार्ज के साथ किस-किस ओटीटी ऐप्स का लुत्फ उठा पाएंगे। हालांकि, ये वही ऐप्स होंगे जो VI मूवीज एंड टीवी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं
उम्मीद है कि 202 रुपए वाले वीआई प्लान लेने पर Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLiv, SunNEXT और Hungama ShemarooMe जैसे प्लैटफॉर्म्स पर फ्री में मूवीज या कंटेंट देख पाएंगे।
वीआई का नया प्लान जियो-एयरटेल के ओटीटी प्लान्स को टक्कर देगा। जियो हाल में JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और एयरटेल प्रीमियम जैसे प्लान की पेशकश की है।
अभी तक साफ नहीं है कि VI के नए प्लान को सब्सक्राइब करने यूजर्स को एक्टिव प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान की जरूरत है या नहीं। हालांकि, इस प्लान को लेते समय कोई बेस प्लान जरूर एक्टिव रखें