Hindi

ALERT ! तुरंत अपडेट कर लें अपना ब्राउजर, वरना हैक हो जाएगा पूरा सिस्टम

Hindi

CERT-In की चेतावनी

इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने लैपटॉप-डेस्कटॉप यूजर्स को अलर्ट जारी किया है। इनसे तुरंत अपने ब्राउजर को अपडेट करने को कहा गया है, वरना डेटा हैक हो सकता है।

Image credits: Pexels
Hindi

ब्राउजर को लेकर क्या है अलर्ट

CERT-In को गूगल क्रोम और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में एक बग मिला है, जो हैकर्स को बड़े ही आसानी से आपके सिस्टम का एक्सेस दे सकता है। इससे बचने के लिए सिस्टम अपडेट करने की सलाह दी है

Image credits: Getty
Hindi

दो ब्राउजर को लेकर वॉर्निंग

डेस्कटॉप में गूगल क्रोम के लिए वल्नरेबिलिटी नोट CIVN-2023-0361 और Microsoft Edge ब्राउज़र के लिए वल्नरेबिलिटी नोट CIVN-2023-0362 में वॉर्निंग की डिटेल्स दी गई है।

Image credits: freepik
Hindi

हल्के में न लें चेतावनी

CERT-In ने कहा है कि इस वॉर्निंग के इग्नोर न करे, क्योंकि इस बग को हाई रिस्की माना गया है। इसलिए तत्काल सिस्टम को अपडेट करने की सलाह दी गई है।

Image credits: freepik
Hindi

गूगल क्रोम को लेकर क्या है खतरा

इस अलर्ट के मुताबिक, लिनक्स और मैक पर v120.0.6099.62 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन और विंडोज पर 120.0.6099.62/.63 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन का यूज करना रिस्की है।

Image credits: Freepik
Hindi

माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में जोखिम

इस अलर्ट में कहा गया है कि कोई भी यूजर 120.0.2210.61 से पुराने माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर वर्जन का इस्तेमाल कर रहा है तो उसकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

बग का कारण क्या है

CERT-In वेबसाइट पर वल्नरेबिलिटी नोट में डिटेल्स के अनुसार, ये ऑटोफ़िल-वेब ब्राउजर यूआई में फ्री मीडिया स्ट्रीम, साइड पैनल सर्च,मीडिया कैप्चर गलत तरीके से इम्प्लीमेंट करने से हुआ है

Image credits: freepik
Hindi

सैमसंग को लेकर भी अलर्ट

इससे पहले CERT In ने सैमसंग फोन यूजर्स को हाई अलर्ट जारी किया था। एंड्रॉइड 11, 12, 13 या 14 का इस्तेमाल करने वालों को मोबाइल अपडेट करने की सलाह दी गई थी।

Image credits: Getty

Girls Vs Boys : किसमें कितना दिमाग, ChatGPT ने बताया

2024 में कितना गेमचेंजर साबित होगा AI, जानें दुनिया पर क्या होगा असर?

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप के नए फीचर से दूर करें अपनों की नाराजगी

Year Ender 2023: चंद्रयान-3 से लेकर आदित्य L1 तक,ISRO ने रचा कीर्तिमान