WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। अब आपको अपना शिकायत नहीं कर पाएगा कि आप उनके मैसेज का रिप्लाई नहीं करते हैं। वॉट्सऐप ने मैसेज पिन करने का ऑप्शन दिया है।
वॉट्सऐप का नया अपडेट ग्रुप और पर्सनल चैट के लिए है। किसी खास मैसेज को पिन कर सकते हैं। WhatsApp का नया अपडेट iOS और Android दोनों के लिए है।
'Pin Message' फीचर में किसी भी इंपोर्टेंट मैसेज को सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं। जब आप चैट ओपन करेंगे तो ऊपर पिन मैसेज सबसे पहले दिखेगा। इसका मतलब जरूरी मैसेज याद रहेगा।
वॉट्सऐप के इस फीचर में ज्यादा से ज्यादा 30 दिन तक किसी भी मैसेज को पिन कर सकते हैं। यह फीचर चैट को पिन करने की तरह काम करेगा। इसमें चैट के अंदर मैसेज को पिन कर सकते हैं।
मैसेज पर टैप करें। तीन पॉइंट्स वाले More Options पर जाएं। Pin सेलेक्ट करें और मैसेज कब तक पिन करना है चुनें। इसमें 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन का ऑप्शन चुन सकते हैं।
मैसेज टैप करें, More options पर जाकर Pin टैप करें। मैसेज कितने समय तक पिन करना है 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन चुनें।
उस मैसेज पर जाएं, जो पिन करना है। मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें। Pin Message चुनें और टाइमिंग 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन या कोई ऑप्शन चुनें। इसके बाद पिन पर क्लिक करें।
Android यूजर मैसेज पर टैप कर अनपिन पर टैप कर उसे हटा सकते हैं। iPhone यूजर मैसेज पर टैप कर More options पर जाकर Unpin पर टैप कर मैसेज अनपिन कर सकते हैं।
आप किसी भी समय वॉट्सैप मैसेज से पिन हटा सकते हैं। अगर आप मैसेज से पिन नहीं हटाते हैं तो चुने गए समय के बाद पिन मैसेज खुद ब खुद ही हट जाएगा।