रिलायंस जियो ने 909 रुपए में नया प्री-पेड प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान 5G डेटा के साथ आ रहा है। इसमें ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिल रहा है।
ट्राई ने जियो और एयरटेल को अनलिमिटेड डेटा के टर्म और कंडीशन को बताने को कहा है। ऐसे में अनलिमिटेड 5G डेटा का मतलब 30 दिनों तक मैक्सिमम 300GB डेटा है।
जियो के 909 रुपए वाले प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। 84 दिनों तक हर दिन अधिकतम 2 जीबी डेटा यूजर्स को मिलेगा।
रिलायंस जियो के 909 रुपए रिचार्ज में डेली के हिसाब से यूजर्स को 100 SMS भेजने की सुविधा दी जाएगी। इससे ज्यादा मैसेज भेजने पर चार्ज किया जाएगा।
जियो के 909 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Sony LIV, Zee 5 के साथ जियो टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। जियो सिनेमा और जियो क्लाउड पर एक्सेस भी मिल रहा है।
जियो 1 साल पहले 5G नेटवर्क रोलआउट किया। देश के ज्यादा लोकेशन में 5G सर्विस उपलब्ध है। जियो और एयरटेल दोनों मुफ्त 5G डेटा ऑफर कर रहे हैं। इसके लिए 249 रु. का रिचार्ज कराना होता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियो और एयरटेल जल्द ही 5G रिचार्ज प्लान लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि दोनों टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।