Tech News

Animal देखने न करें ऐसी गलती, वरना 3 साल की होगी जेल, 10 लाख जुर्माना

Image credits: X Twitter

Animal देखने में न करें जल्दबाजी

रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'Animal' का हर शो बुक चल रहा है। टिकट नहीं मिल रहा है। ऐसे में अगर आप 'Animal' की पायरेटेड कॉपी डाउनलोड करने की गलती न करें।

Image credits: Social Media

Animal की पायरेटेड कॉपी के नुकसान

फिल्म 'Animal' की पायरेटेड कॉपी डाउनलोड करने पर आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। आपको जेल और जुर्माना हो सकता है। स्कैम का शिकार भी आसानी से हो सकते हैं।

Image credits: Social Media

फिल्म की पायरेटेड कॉपी से खतरा-1

पायरेटेड कॉपी अक्सर वायरस या मैलवेयर से भरी रहती है, जो आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपकी पर्सनल जानकारी किसी दूसरे के हाथ जा सकती है।

Image credits: Pexels

फिल्म की पायरेटेड कॉपी से खतरा-2

किसी फिल्म की पायरेटेड कॉपी असुरक्षित तरीकों से बनाई जाती है। इसे बनाने हैकर्स जिन टूल्स और तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, उनमें वायरस या मैलवेयर रहते हैं।

Image credits: Pexels

फिल्म की पायरेटेड कॉपी से खतरा-3

पायरेटेड कॉपी अनजान या सस्पीशियस सोर्स से डाउनलोड की जाती है। इनमें वायरस या मैलवेयर पाया जाता है, जो आपके लिए बड़ा खतरा हो सकता है।

Image credits: Pexels

फिल्म की पायरेटेड कॉपी से खतरा-4

डिवाइस को नुकसान हो सकता है। सिस्टम क्रैश हो सकता है। डिवाइस का कंट्रोल किसी और के हाथ में जा सकता है। इसलिए 'Animal' की पायरेटेड कॉपी डाउनलोड करने की गलती न करें।

Image credits: Social Media

पायरेसी की सजा क्या है

भारत में किसी फिल्म की पायरेटेड कॉपी डाउनलोड करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए 3 साल तक जेल और 10 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।

Image credits: Pexels