Hindi

Airtel का रिचार्ज कराइए, Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री पाइए, जानिए कैसे?

Hindi

एयरटेल साथ फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन

एयरटेल पहली बार प्रीपेड प्लान के साथ ओटीटी ऐप नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। इस रिचार्ज में हाईस्पीड 5G इंटरनेट का मजा भी मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

कितने दिनों तक मिलेगा फायदा

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल अपने यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज करवाने पर नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन 84 दिनों तक फ्री में दे रही है।

Image credits: Getty
Hindi

किसे मिलेगा रिचार्ज का फायदा

टेलीकॉम टॉक रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल के इस नए प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। देशभर के कस्टमर्स इस प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Netflix रिचार्ज की कीमत

एयरटेल ने 1,499 रुपए का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों तक हर दिन 3GB हाईस्पीड 5G इंटरनेट, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन मिलता है

Image credits: Getty
Hindi

एयरटेल 4G नेटवर्क

एलिजिबल कस्टमर्स 5G नेटवर्क एरिया में अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस कर पाएंगे। वहीं, 4G नेटवर्क में डेटा की डेली लिमिट के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

डेली लिमिट के बाद SMS का चार्ज

डेली लिमिट 100 SMS के बाद अगर आप लोकल एसएमएस भेजते हैं तो 1 रुपए और STD एसएमएस के लिए 1.5 रुपए प्रति SMS चार्ज कंपनी करेगी।

Image credits: Getty
Hindi

नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन का रेट

भारत में नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन 199 रुपए में मिलता है। पहली बार एयरटेल ने नेटफ्लिक्स बेसिक का सब्सक्रिप्शन किसी प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को दिया है।

Image credits: Getty

ALERT ! कूड़े में तो नहीं फेंक रहे पार्सल बॉक्स, लग सकता है चूना

ऑनलाइन गेम खेलकर हर महीने कमा रहे लाखों, जानें e-Sports का फ्यूचर

ALERT ! Deepfake के बाद ClearFake का खतरा, ऐसे रखें खुद को सेफ

Sam Altman ही नहीं अपनी कंपनी से बाहर हो चुके हैं ये दिग्गज,देखें List