Hindi

Sam Altman ही नहीं अपनी कंपनी से बाहर हो चुके हैं ये दिग्गज,देखें List

Hindi

सैम अल्टमैन (OpenAi)

चैटजीपीटी बनाने वाली OpenAi ने अपने सीईओ सैम अल्टमैन को शुक्रवार को बाहर निकाल दिया था। अब उनकी फिर से वापसी हो रही है। उनका इस तरह निकाला जाना सुर्खियां बटोर रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टीव जॉब्स (Apple)

ऐपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स को 1985 में उनकी कंपनी से बाहर निकाल दिया था। तब ऐपल सिर्फ 9 साल की ही थी। 1997 में उनकी एक बार फिर से ऐपल में वापसी हुई और सीईओ बनाए गए।

Image credits: Getty
Hindi

जैक डोरसी (Twitter)

ट्विटर को-फाउंडर जैक डोरसी को 2008 में सीईओ पद से हटा दिया था। 2015 में उनकी दोबारा से वापसी हुई और 2021 में खुद छोड़ने तक वह कंपनी में सीईओ बने रहे थे।

Image credits: Getty
Hindi

ट्राविस कलानिक (Uber)

उबर फाउंडर ट्राविस कलानिक के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट समेत कई गंभीर शिकायतों के बाद बोर्ड ने कलानिक के ऊपर कंपनी छोड़ने का प्रेशर बनाया और उन्हें हटना पड़ गया था।

Image credits: Getty
Hindi

एलन मस्क (Paypal)

टेस्ला, स्पेसएक्स वाले एलन मस्क भी अपनी ही कंपनी से बाहर किए जा चुके हैं। पेपाल के सीईओ रहते उन्हें 2000 में कंपनी ने निकाल दिया था। इसके बाद ही उन्होंने टेस्ला-स्पेसएक्स शुरू की।

Image credits: Getty
Hindi

मारिसा मेयर (Yahoo)

मारिसा मेयर को साल 2012 में याहू ने सीईओ बनाया। 2017 में उन्हें पद से हटा दिया गया था। हटाने के पीछे कंपनी की स्लो ग्रोथ और मैनेजमेंट के अंदर असंतोष बताया गया था।

Image credits: Getty
Hindi

इनकी भी हो चुकी है छुट्टी

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के X हैंडल के अनुसार, ट्विटर से नोआ ग्लास, ग्रुपऑन से एंड्र्यू मेसॉन, याहू से जेरी यांग, जेट ब्लू से डेविड नीलेमन की भी उनके कंपनी से छुट्टी हो चुकी है।

Image Credits: Getty