चैटजीपीटी बनाने वाली OpenAi ने अपने सीईओ सैम अल्टमैन को शुक्रवार को बाहर निकाल दिया था। अब उनकी फिर से वापसी हो रही है। उनका इस तरह निकाला जाना सुर्खियां बटोर रहा है।
ऐपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स को 1985 में उनकी कंपनी से बाहर निकाल दिया था। तब ऐपल सिर्फ 9 साल की ही थी। 1997 में उनकी एक बार फिर से ऐपल में वापसी हुई और सीईओ बनाए गए।
ट्विटर को-फाउंडर जैक डोरसी को 2008 में सीईओ पद से हटा दिया था। 2015 में उनकी दोबारा से वापसी हुई और 2021 में खुद छोड़ने तक वह कंपनी में सीईओ बने रहे थे।
उबर फाउंडर ट्राविस कलानिक के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट समेत कई गंभीर शिकायतों के बाद बोर्ड ने कलानिक के ऊपर कंपनी छोड़ने का प्रेशर बनाया और उन्हें हटना पड़ गया था।
टेस्ला, स्पेसएक्स वाले एलन मस्क भी अपनी ही कंपनी से बाहर किए जा चुके हैं। पेपाल के सीईओ रहते उन्हें 2000 में कंपनी ने निकाल दिया था। इसके बाद ही उन्होंने टेस्ला-स्पेसएक्स शुरू की।
मारिसा मेयर को साल 2012 में याहू ने सीईओ बनाया। 2017 में उन्हें पद से हटा दिया गया था। हटाने के पीछे कंपनी की स्लो ग्रोथ और मैनेजमेंट के अंदर असंतोष बताया गया था।
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के X हैंडल के अनुसार, ट्विटर से नोआ ग्लास, ग्रुपऑन से एंड्र्यू मेसॉन, याहू से जेरी यांग, जेट ब्लू से डेविड नीलेमन की भी उनके कंपनी से छुट्टी हो चुकी है।