Hindi

Google से हेल्पलाइन नंबर खोजने वाले सावधान, खाली हो सकता है खाता

Hindi

गूगल से हेल्पलाइन नंबर ढूंढना पड़ा भारी

एक शख्स को उबर कैब कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च करना बहुत भारी पड़ गया है। वह युवक ऑनलाइन स्कैम के झांसे में फंस गया और उसे 5 लाख रुपए का चूना लग गया।

Image credits: Pexels
Hindi

ऑनलाइन स्कैम का मामला क्या है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित शख्स का नाम प्रदीप चौधरी है, जिसने गुरुग्राम के लिए उबर कैब ली थी। उससे 205 की बजाय 318 रुपए लिए गए। जिसके बाद उसने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाला।

Image credits: Pexels
Hindi

गूगल से कस्टमर केयर नंबर से लगा चूना

गूगल से कस्टमर केयर का जो नंबर निकला वह किसी दूसरे नंबर पर रिडायरेक्ट हो गया। इसके बाद खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताने वाले शख्स ने उससे एक ऐप डाउनलोड करवाया।

Image credits: Getty
Hindi

5 लाख का लगा चूना

गूगल सर्च से निकले हेल्पलाइन नंबर पर बात करने वाले शख्स ने रिफंड के लिए पेटीएम ऐप खुलाया और फिर उसके खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए। उसका पूरा अकाउंट खाली हो गया।

Image credits: freepik
Hindi

गूगल नंबर से स्कैम कैसे

गूगल अपने यूजर्स को सर्च रिजल्ट में जानकारियां ऐड की सुविधा देता है। इस सर्विस का स्कैमर्स गलत फायदा उठाकर ऑफिशियल बिजनेस नंबर बदल देते हैं जब तक रिपोर्ट नहीं होता, नंबर रहता है।

Image credits: freepik
Hindi

किसी सर्विस की हेल्पलाइन नंबर कैसे पाएं

अगर किसी सर्विस से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर चाहिए तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ही एक्सेस करें। ऐसी कंडीशन में हर किसी को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Image credits: freepik.com
Hindi

क्या करने से बचें

अगर कोई कस्टमर केयर अधिकारी किसी ऐप को डाउनलोड करने को कहता है तो इससे बचने की कोशिश करें। किसी लिंक को भी क्लिक करने की बात न मानें।

Image credits: social media

मोबाइल में दिखे ऐसे साइन तो समझ लें हैक हो चुका है आपका कैमरा

WhatsApp पर इन मैसेज से सावधान, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

OpenAI से क्यों हुई Sam Altman की छुट्टी, जानें अंदर की बात

कौन हैं ChatGPT की CEO मीरा मुराती, कॉलेज में बनाया था हाइब्रिड रेसकार