Hindi

WhatsApp पर इन मैसेज से सावधान, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Hindi

वॉट्सऐप पर सावधान

सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने ग्लोबल स्कैम मैसेज स्टडी जारी की है। जिसमें वॉट्सऐप पर कुछ मैसेज को क्लिक न करने की चेतावनी दी गई है। वरना पूरा अकाउंट हैकर्स खाली कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

1. You’ve won a prize!

वॉट्सऐप पर अगर इनाम जीतने या लॉट्री लगने का कोई मैसेज आता है तो 99% आशंका फ्रॉड मैसेज होने की होती है। इसका मकसद यूजर्स की बैंक डिटेल्स चुराकर उन्हें चपत लगाने की होती है।

Image credits: freepik
Hindi

2. जॉब ऑफर

वॉट्सऐप पर जॉब ऑफर आने का मैसेज पूरी तरह फ्रॉड हो सकता है। सबसे जरूरी बात कि कभी भी नौकरी के ऑफर वॉट्सऐप या SMS के जरिए नहीं आता। इन मैसेज को कभी न क्लिक करें।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Bank Alert URL Links

वॉट्सऐप और SMS पर मिलने वाले बैंक अलर्ट मैसेज में यूजर्स को संदेश में ULR लिंक के जरिए केवाईसी कंप्लीट करने को कहा जाता है। ऐसे मैसेज आने पर समझ जाएं कि वे फर्जी हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

4. शॉपिंग अलर्ट

अगर आपने किसी शॉपिंग के बारें में कोई भी अपडेट नहीं किया है, बावजूद इसके वॉट्सऐप पर ऐसे मैसेज आएं तो ये फ्रॉड हो सकते हैं। इन मैसेज का मकसद होता है कि यूजर्स इन पर क्लिक करें।

Image credits: Getty
Hindi

5. ओटीटी सब्सक्रिप्शन से जुड़ा मैसेज

OTT की पॉपुलैरिटी इन दिनों बढ़ी है। स्कैमर्स स्मार्टफोन यूजर्स को ओटीटी सब्सक्रिप्शन से जुड़ा मैसेज भेजकर उन्हें लुभाने की कोशिश करते हैं। मुफ्त वाले ऐसे ऑफर स्पैम हो सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

6. अमेजन फेक मिस्ड डिलीवरी

अगर वॉट्सऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर किसी तरह का मैसेज आए तो सावधान हो जाना चाहिए। डिलीवरी कैंसर या मिस होने वाला वॉट्सऐप मैसेज फ्रॉड हो सकता है।

Image credits: freepik

OpenAI से क्यों हुई Sam Altman की छुट्टी, जानें अंदर की बात

कौन हैं ChatGPT की CEO मीरा मुराती, कॉलेज में बनाया था हाइब्रिड रेसकार

42,000 रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 14, यहां चल रही गजब की डील

Apple का दिवाली धमाका : हर प्रोडक्ट्स पर धांसू ऑफर, AirPods पर 50% छूट