Apple का दिवाली धमाका : हर प्रोडक्ट्स पर धांसू ऑफर, AirPods पर 50% छूट
Tech News Nov 09 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
ऐपल ने लगा दी ऑफर्स की झड़ी
दिवाली पर Apple India ने अपने प्रोडक्ट्स पर फेस्टिव ऑफर्स की झड़ी लगा दी है। कंपनी अपने डिवाइसेज पर एक्सचेंज ऑफर्स और फ्लेक्सिबल पेमेंट जैसे ऑफ्शंस दे रही है।
Image credits: Getty
Hindi
आईफोन और आईपॉड्स पर डिस्काउंट
ऐपल थर्ड जनरेशन AirPods को iPhone 14 और iPhone 14 Plus के साथ कम कीमत में दे रही है। दोनों फोन खरीदने पर AirPods पर 50% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Image credits: Pexels
Hindi
ऐपल म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन
नए iPhone खरीदने पर Apple Music का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में कंपनी दे रही है। इसके साथ ही कस्टमर्स फ्री में AirPods पर अपना नाम या कोई पर्सनल नोट लिखवा सकते हैं।
Image credits: Pexels
Hindi
ऐपल कैशबैक और एक्सचेंज ऑप्शन
ऐपल कस्टमर्स फेस्टिव ऑफर्स में इंस्टैंट कैशबैक जैसे दूसरे ऑफर्स के साथ कंबाइन नहीं कर सकते हैं लेकिन नई खरीद पर रेगुलर EMI और एक्सचेंज ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
ऐपल प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट कब तक
ऐपल अपने प्रोडक्ट्स पर 14 नवंबर तक ऑफर्स और डिस्काउंट देगा। इनका फायदा कस्टमर्स ऐपल स्टोर ऑनलाइन Apple BKC और Apple Saket फिजिकल स्टोर्स से उठा सकते हैं।
Image credits: Google
Hindi
Apple प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर्स
ऐपल एलिजिबल प्रोडक्ट्स पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 10 हजार तक का इंस्टैंट सेविंग ऑफर कर रहा है। लीडिंग बैंकों से 3-6 महीने तक नो कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं
Image credits: Getty
Hindi
ऐपल टीवी-म्यूजिक प्लेलिस्ट पर ऑफर
ऐपल टीवी और ऐपल म्यूजिक प्लेलिस्ट से दिवाली के लिए क्यूरेट इंटरटेनमेंट कंटेंट भी उपलब्ध हैं। Apple BKC पर लाइट अप मुंबई नाम से फ्री टॉक्स और वर्कशॉप्स की सीरीज भी ऑफर हो रही है।