अब WhatsApp पर बनाएं एक्स्ट्रा प्रोफाइल, जानिए पूरी प्रॉसेस
Tech News Nov 01 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
वॉट्सऐप अल्टरनेटिव प्रोफाइल फीचर
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के प्राइवेंसी को मेंटेंन करने नया फीचर जल्द रिवील करने वाला है। इस अपकमिंग फीचर में वॉट्सऐप अकाउंट में एक अल्ट्रनेटिव प्रोफाइल भी बना सकेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
क्या है वॉट्सऐप अल्ट्रनेटिव प्रोफाइल फीचर
वॉट्सऐप अल्ट्रनेटिव प्रोफाइल फीचर अनजान लोगों से चैट करने के काम आएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी दोनों ही मेंटेन रहेगी।
Image credits: freepik
Hindi
इस तरह यूज करें Alternate profile
Wabetainfo की जानकारी के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के नए फीचर Alternate profile से यूजर्स एक एक्स्ट्रा प्रोफाइल बना सकते हैं। इसे अनजान लोगों के साथ शेयर कर पाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
वॉट्सऐप अल्टरनेट प्रोफाइल कैसे बनाएं (Step 1)
सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें। सेटिंग> प्राइवेसी > प्रोफाइल फोटो पर जाएं। अब माय कॉन्टैक्ट में जाकर सेलेक्टिव कॉन्टैक्ट के लिए प्रोफ़ाइल फ़ोटो विजिबल कर लें।
Image credits: Getty
Hindi
वॉट्सऐप अल्टरनेट प्रोफाइल कैसे बनाएं (Step 2)
एक अलग फोटो और नाम से ऑफ्शनल प्रोफाइल बनाएं। अपनी वॉट्सऐप सेटिंग इस तरह अपडेट करें कि वैकल्पिक प्रोफाइल सिर्फ सेलेक्टिव यूजर्स को दिखाई दे।
Image credits: Getty
Hindi
नए फीचर में फोटो-नाम बदलें
Wabetainfo के मुताबिक, अगर यूजर फोटो लिमिटेड करना चाहते हैं, तो अल्टरनेट फोटो और नाम का यूज कर सकते हैं। हालांकि बायो चेंज कर पाएंगे या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
वॉट्सऐप अल्टरनेट प्रोफाइल के फायदे
Wabetainfo के अनुसार, अपकमिंग फीचर्स से यूजर्स अपनी ओरिजनल प्रोफाइल को अनजान लोगों से आसानी से छिपा पाएंगे। अल्टरनेटिव प्रोफाइल में छोटा नाम या दूसरी फोटो लगा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वॉट्सऐप अल्टरनेट प्रोफाइल के नुकसान
वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर के नुकसान भी हो सकते हैं। इसके जरिए कुछ असमाजिक तत्व दूसरों की आंखों में धूल झोंकने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।