वॉट्सऐप ने एक ऐसा फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से अब यूजर्स 31 पार्टिसिपेंट्स के साथ एकसाथ ग्रुप कॉल कर सकते हैं।
अभी वॉट्सऐप का नया कॉलिंग फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही आया है। बहुत जल्द मेटा बाकी सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को पेश करेगी।
WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप पर iOS के ऐप स्टोर पर 23.21.72 अपडेट जारी कर दिया है। कहा जा रहा कि वॉट्सऐप ऐप में कॉलिंग और भी बेहतर बनाने पर काम जारी है।
वॉट्सऐप यूजर्स ग्रुप कॉल पर अब 31 लोगों को सेलेक्ट कर पाएंगे। पहले यूजर्स सिर्फ 15 लोगों को ही कनेक्ट कर पा रहे थे लेकिन अब एकसाथ 31 लोगों को ग्रुप कॉल पर जोड़ सकेंगे।
सबसे पहले अपना WhatsApp ओपेन करें और फिर Calls टैब पर जाकर आगे की प्रॉसेस को कंप्लीट करें।
इसके बाद New Call ऑप्शन पर जाकर New Group Call पर क्लिक करें और उन कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिनसे बात करना चाहते हैं। फिर Voice Call पर टैप करें।
आईफोन यूजर वॉट्सऐप के नए वॉइस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप को लेटेस्ट अपडेट कर उसका उपयोग कर सकते हैं।