Hindi

कहीं और कभी भी करते हैं QR कोड स्कैन तो हो सकता है स्कैम, कैसे बचें?

Hindi

QR कोड स्कैम कैसे हो रहा

साइबर सिक्योरिटी कंपनियों के मुताबिक, स्कैमर्स लोगों को QR कोड ईमेल कर ठगी कर रहे हैं। कई दूसरे तरीकों से भी क्यूआर कोड के जरिए फ्रॉड हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

QR कोड से फ्रॉड कैसे हो जाता है

क्यूआर कोड फिशिंग लिंक, स्कैम पेज से इनकोडेड कर दिए जाते हैं। जैसे ही आप इन कोड्स को स्कैन करते हैं स्कैम का शिकार हो जाते हैं। गिफ्ट या रिटर्न के नाम पर भी फ्रॉड हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

क्यूआर कोड स्कैम कैसे

जब यूजर इन गिफ्ट या रिटर्न्स के कोड को स्कैन करते हैं तो पासवर्ड एंटर करना होता है। ऐसा करते ही अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। QR कोड्स आजकल दुकानों पर भी स्कैमर्स चिपका रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

स्कैम को लेकर FBI की वॉर्निंग

आजकल दुकानों पर कई QR कोड्स चिपके होते हैं। स्कैमर्स इन्हीं में अपना फेस कोड़ चिपका देते हैं। जिससे पेमेंट किसी और अकाउंट पर हो जाती है। अमेरिकी एजेंसी FBI ने वॉर्निंग दी है।

Image credits: Our own
Hindi

क्यूआर कोड से हो सकती है जासूसी

FBI ने बताया कि इन कोड को स्कैन कर मोबाइल हैक किया जा सकता है। हैकर्स के पास मोबाइल का डेटा जाने के बाद लोगों की जासूसी हो सकीत है। हैकर्स मैलवेयर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

फिशिंग अटैक क्या होता है

जिस तरह मछली को फंसाने चारा डाला जाता है, उसी तरह स्कैमर्स लोगों को लालच देकर स्कैम में फंसाते हैं। इसलिए इसे फिशिंग अटैक कहते हैं। ज्यादातर ईमेल या SMS से ऐसा किया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्यूआर कोड स्कैन करने पर क्या होगा

अगर आप ईमेल या SMS से आए किसी QR कोड को स्कैन करते हैं, तो एक फेक वेबसाइट पर ये रिडायरेक्ट हो जाते हैं। तब आपसे कई तरह की परमिशन एक्सेस मांगा जाता है और इससे ठगी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्यूआर कोड स्कैम से कैसे बचें

सावधान और सतर्क रहें। अगर किसी ईमेल में QR कोड दिख रहा है तो उसे अपने लिए खतरा माने और किसी भी लालच में आने से बचें। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद देखें वह किसके नाम पर है।

Image credits: Freepik
Hindi

जल्दबाजी में आने से बचें

स्कैमर्स आपकी जल्दबाजी का फायदा उठाते हैं। इसलिए पासवर्ड कॉम्प्रोमाइज या सर्विस एक्सपायर जैसे ईमेल भेजे जाते हैं। किसी ईमेल पर विश्वास न करें। गिफ्ट कार्ड के चक्कर में न पड़ें।

Image credits: Freepik

मात्र 17 हजार रुपए में मिल रहा iPhone 14, जानिए कहां और कैसे?

Jio का धांसू प्लान, 1 साल तक उठाएं अमेजन प्राइम, कॉलिंग डेटा का मजा

आईफोन से लेकर मैकबुक तक...Apple प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट

टेक्नोलॉजी में कितना आगे इजराइल, स्टार्टअप के लिए क्यों है बेस्ट?