Hindi

जानें टेक्नोलॉजी में कितना आगे इजराइल,क्यों कहते हैं 'स्टार्ट अप नेशन'

Hindi

इजरायल में कितने स्टार्टअप हैं

इजराइल की पहचान दुनिया में 'स्टार्ट अप नेशन' के तौर पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां 6,000 से ज्यादा हाईटेक कंपनियों का स्टार्टअप है और कई अभी आने वाले हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के स्टार्टअप का इनोवेशन

इजराइल में स्टार्टअप के जरिए मोबाइल फोन की कुछ तकनीक से लेकर जीपीएस, क्विक मैसेज, वॉयसमेल, इंजेस्टिबल वीडियो कैमरा, एंटी-वायरस जैसे आविष्कार हुए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में प्रति व्यक्ति स्टार्टअप

इजराइल में प्रति व्यक्ति स्टार्टअप की संख्या में दुनिया में सबसे ज्यादा है। वहां प्रत्येक 1,400 लोगों पर करीब एक स्टार्टअप है। यानी हर 1400 में एक शख्स किसी कंपनी का मालिक है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में स्टार्टअप इतने सफल कैसे

इजराइल आंत्रप्रेन्योर को फंडिंग और स्टार्टअप पूंजी पाने में मदद करने के साथ इसके लिए पहल और कई कार्यक्रम का आयोजन करता है। जिससे ज्यादा से ज्यादा फंडिग मिल सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

टेक्नोलॉजी में कितना मजबूत इजराइल

इजराइल की टेक्नोलॉजी दुनिया में काफी आगे है। इकोनॉमी में टेक्नोलॉजी का अहम योगदान है। वहां प्रति व्यक्ति घरेलू कंप्यूटर का प्रतिशत भी दुनिया में सबसे ज्यादा है।

Image credits: Getty
Hindi

टेक्नोलॉजी पर कितना खर्च करता है इजराइल

इजराइल अपनी कुल जीडीपी का करीब 5 प्रतिशत टेक्नोलॉजी पर खर्च करता है। 2019 में ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्शन में दुनिया का पांचवा सबसे इनोवेटिव देश माना गया।

Image credits: Pexels
Hindi

आईटी सर्विसेज से इजराइल की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में आईटी सर्विसेज मार्केट से इजराइल को करीब 56,600 करोड़ रुपए रेवेन्यू का अनुमान है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल में किन टेक कंपनियों का R&D सेंटर

इजराइल में इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, ऐप्पल, फेसबुक, आईबीएम, गूगल, एचपी, सिस्को सिस्टम्स और मोटोरोला जैसी 400 से ज्यादा हाईटेक मल्टी-नेशनल कंपनियों का R & D सेंटर है।

Image credits: Freepik
Hindi

टेक्नोलॉजी में क्या निर्यात करता है इजराइल

इजराइल की इकोनॉमी में टेक्नोलॉजी निर्यात का बहुत बड़ा योगदान है। वह दुनिया में कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सप्लाई करता है। वहां, हाई टेक्नोलॉजी हब 'सिलिकॉन वॉडी' भी है।

Image Credits: Getty