वॉट्सऐप ने कुछ दिनों पहले ही 'चैनल फीचर' रोलआउट किया है। इसके जरिए आप अपने फेवरेट सेलेब्स, क्रिएटर या संस्थान से जुड़ सकते हैं।
अगर आप अब तक वॉट्सऐप चैनल से नहीं जुड़ पाए हैं तो फटाफट अपना ऐप अपडेट करें और लेटेस्ट वर्जन डाउनलोज कर वॉट्सऐप चैनल फीचर का मजा उठाएं।
वॉट्सऐप चैनल बनाने सबसे पहले ऐप में Updates सेक्शन में जाएं। चैनल ऑप्शन में जाकर 3 डॉट मेन्यू पर क्लिक करें। क्रिएट चैनल का ऑप्शन पर क्लिक कर डिटेल्स भरें और चैनल बनाएं।
जी हां, अगर आप Youtube चैनल की तरह वॉट्सऐप चैनल से कमाई करना कर सकते हैं। इससे पैसे बनाना काफी आसान है।
वॉट्सऐप चैनल पर कमाई उनके लिए काफी आसान है जो पहले से दूसरे प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं। ऐसे लोग यहां ब्रांड प्रमोशन कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।जो पॉपुलर नहीं उन्हें वक्त लग सकता है।
मान लीजिए इंस्टाग्राम पर किसी के 2 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वे वॉट्सऐप पर भी इन फॉलोअर्स को ला सकते हैं। जितने ज्यादा लोग चैनल जॉइन करेंगे, उतना ही फायदा होगा।
किसी प्रोडक्ट को अपने वॉट्सऐप चैलन पर प्रमोट कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, आपके फॉलोवर्स की संख्या कितनी है, कमाई उसी पर निर्भर करेगी।
आपकी पॉपुलैरिटी और फॉलोवर्स जितने ज्यादा होंगे, उतनी ही कमाई आप कर पाएंगे। प्रमोशन के लिए ब्रांड डील्स अच्छी और आसानी से मिल जाएगी।