Hindi

कौन हैं ChatGPT की CEO मीरा मुराती, कॉलेज में बनाया था हाइब्रिड रेसकार

ChatGPT की पैरेंट कंपनी OpenAI ने CEO सैम ऑल्टमैन को हटाकर कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को अंतरिम CEO बनाया है। 

Hindi

भारतीय मूल के माता-पिता के घर में हुआ था जन्म

मुराती का जन्म 1988 में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय मूल के माता-पिता के घर में हुआ था। अपने माता-पिता के अल्बानिया में प्रवास के बाद मुराती कनाडा में पली-बढ़ीं।

Image credits: Twitter
Hindi

मैकेनिकल इंजीनियर हैं मुराती

मुराती मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने डार्टमाउथ कॉलेज में ग्रेजुएशन के दौरान हाइब्रिड रेसकार तैयार किया था। OpenAI में मीरा पांच साल से अधिक समय से हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

मीरा मुराती ने टेस्ला में किया था काम

OpenAI से पहले मीरा ने टेस्ला में काम किया था। उन्होंने मॉडल एक्स कार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने लीप मोशन नाम का एक स्टार्ट-अप विकसित किया था। 

Image credits: Twitter
Hindi

पिछले साल OpenAI में CTO बनीं थी मुराती

मुराती ने टेस्ला में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में 3 साल काम किया। पिछले साल OpenAI में उन्हें CTO बनाया गया था। उन्होंने हाल ही में ChatGPT के दुरुपयोग को लेकर चिंता जताई थी।

Image credits: Twitter
Hindi

कंपनी की ऑपरेशनल हेड हैं मीरा

OpenAI के कर्मचारियों ने कहा है कि मुराती कंपनी की ऑपरेशनल हेड का काम कर रहीं थीं। उन्होंने यह तय किया कि इसके इंजीनियर तय समय पर चैटजीपीटी के वर्जन विकसित करें।

Image credits: Twitter
Hindi

माइक्रोसॉफ्ट के साथ कंपनी के संबंधों को संभाला

मुराती ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ कंपनी के संबंधों को संभाला। सत्या नडेला ने उनके बारे में कहा था कि उनके पास तकनीकी विशेषज्ञता, व्यावसायिक कौशल और टीमों को इकट्ठा करने की क्षमता है।

Image credits: Twitter

42,000 रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 14, यहां चल रही गजब की डील

Apple का दिवाली धमाका : हर प्रोडक्ट्स पर धांसू ऑफर, AirPods पर 50% छूट

दिवाली पर सस्ते में खरीदें iPhone, जानें कहां और कितनी मिल रही छूट

इस दिवाली अपनों को देना है गिफ्ट,इन 5G स्मार्टफोन पर मिल रही तगड़ी डील