Hindi

OpenAI से क्यों हुई Sam Altman की छुट्टी, जानें अंदर की बात

Hindi

सैम ऑल्टमैन OpenAI से बाहर

17 नवंबर को OpenAI कंपनी के बोर्ड ने AI क्षेत्र में क्रांति लाने वाले सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया। कंपनी ने कारण बताते हुए कहा- ऑल्टमैन से उसका भरोसा अब उठ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

सैम ऑल्टमैन कौन हैं

साल 2022 में ऑल्टमैन ने ही ChatGPT लॉन्च कर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। चैटजीपीटी की पॉपुलैरिटी बढ़ते ही 38 साल के ऑल्टमैन की तकनीकी सनसनी के तौर पर पहचान बनी।

Image credits: Getty
Hindi

ChatGPT से स्टार बने सैम ऑल्टमैन

सिलिकॉन वैली में सैम ऑल्टमैन को नया सितारा कहा जाने लगा। इसके बाद उन्होंने दुनिया की यात्रा शुरू की और कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चैटजीपीटी को लेकर आशंकाएं खत्म की।

Image credits: Getty
Hindi

Sam Altman क्यों हुए बर्खास्त

ऑल्टमैन की बर्खास्तगी की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका कारण पूछा जा रहा है। OpenAI बोर्ड का कहना है कि ऑल्टमैन पूरी समीक्षा के बाद हटाए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सैम ऑल्टमैन की क्यों हुई छुट्टी

ओपनएआई बोर्ड ने कहा- 'ऑल्टमैन बोर्ड के साथ भरोसा नहीं रख पा रहे थे। जिससे जिम्मेदारियां निभाने में परेशानी आ रही थी। बोर्ड को उनकी क्षमता पर अब भरोसा नहीं है।'

Image credits: Getty
Hindi

सैम ऑल्टमैन ने क्या कहा

सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट कर ऑल्टमैन ने कहा- OpenAI में हर पल बेहद खास रहा। यह मेरे लिए बड़ा परिवर्तन और उम्मीद है। दुनिया के लिए भी ऐसा ही होगा। 'आगे क्या होगा उन्हें नहीं पता।'

Image credits: Getty
Hindi

ऑल्टमैन के साथ कौन हटाए गए

सैम ऑल्टमैन के अलावा ग्रेग ब्रॉकमैन ने OpenAI बोर्ड प्रेसीडेंट पद से रिजाइन दे दिया है। उन्होंने लिखा- '8 साल पहले मेरे अपार्टमेंट में शुरुआत कर काफी दूर तक पहुंचे। सभी पर गर्व है'

Image credits: Getty

कौन हैं ChatGPT की CEO मीरा मुराती, कॉलेज में बनाया था हाइब्रिड रेसकार

42,000 रुपए सस्ता मिल रहा iPhone 14, यहां चल रही गजब की डील

Apple का दिवाली धमाका : हर प्रोडक्ट्स पर धांसू ऑफर, AirPods पर 50% छूट

दिवाली पर सस्ते में खरीदें iPhone, जानें कहां और कितनी मिल रही छूट