मोबाइल में दिखे ऐसे साइन तो समझ लें हैक हो चुका है आपका कैमरा
Tech News Nov 20 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
फोन का कैमरा हैक
आजकल हम सभी की जिंदगी में स्मार्टफोन का अहम रोल है। यह हर वक्त हमारे साथ ही रहता है। ऐसे में कई बार इसका कैमरा हैक कर लिया जाता है। तब समझ नहीं आता कि क्या करना चाहिए।
Image credits: Our own
Hindi
फोन का कैमरा हैक होने से क्या होगा
कोई भी हैकर्स अगर आपके फोन का कैमरा हैक कर लेता है तो आपकी प्राइवेट फोटोज, वीडियोज, पर्सनल मोमेंट्स या सीक्रेट्स उसके हाथ में जा सकता है और वो ब्लैकमेल कर सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
पैसों की कर सकता है मांग
फोटोज या वीडियोज लीक करने की धमकी देकर स्कैमर्स या वह शख्स आपसे भारी-भरकम पैसों की मांग कर सकता है। जो आपको परेशानी में डाल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
फोन के कैमरा हैकिंग की पहचान
आपके फोन का कैमरा हैक हो गया है, इसकी पहचान करना काफी आसान है। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कुछ टिप्स फॉलो कर आप जान सकते हैं कि कैमरा हैक है या नहीं।
Image credits: Freepik
Hindi
फोन स्क्रीन पर निशान
अगर आपके स्मार्टफोन का कैमरा हैक हुआ है तो फोन की स्क्रीन के राइट साइड टॉप कॉर्नर पर कैमरे का आइकन या हरे संग का डॉट दिखाई देगा। इससे हैकिंग का पता लगा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
फोन कैमरा हैक करने से कैसे बचाएं
फोन का कैमरा हैकिंग चेक करने के लिए सबसे पहले सबसे पहले उस ऐप की पहचान जरूरी है, जो कैमरा का एक्सेस कर रहा है। इससे आसानी से अपने कैमरा को बचा सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैमरा हैकिंग ऐप की जानकारी
इसके लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप की परमिशन चेक करें। यहां कैमरा आइकन पर जाकर हैकिंग वाले संदिग्ध ऐप की आसानी से पहचान कर सकते हैं। इससे कैमरा सेफ हो जाएगा।