Hindi

Google भर देगा आपकी जेब, घर बैठे होगी बंपर कमाई, जानें Tricks

Hindi

गूगल से कमाई

सर्च इंजन गूगल एक पॉपुलर टूल है। जिसका इस्तेमाल कई तरह से होता है। गूगल कमाई का भी मौका देता है। इससे कमाई करने के कई तरीके हैं। 5 सर्विस से हर महीने पैसा कमा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

1. Google AdSense

गूगल ऐडसेंस एडवरटाईजिंग प्रोग्राम है, जो अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर ऐड दिखाने के लिए पेमेंट करता है। जब भी कोई यूजर ऐड पर क्लिक करता है तो बदले में आपको पैसे मिलते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Google Play Store

गूगल प्ले एक डिजिटल स्टोर है, जहां आप ऐप्स, गेम, म्यूजिक, मूवीज और दूसरा डिजिटल कंटेंट सेल कर पैसै कमा सकते हैं। जब कोई यूजर आपके प्रोडक्ट या सर्विस लेता है तो पैसे मिलते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

3. Google Cloud Platform

यह एक क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस है जो अपनी वेबसाइट, ऐप्स, दूसरे ऐप को चलाने कंप्यूटिंग, स्टोरेज, नेटवर्किंग सॉल्यूशन देती है। इस प्लेटफॉर्म से कस्टमर्स से सर्विस चार्ज ले सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

4. Google Affiliate Marketing

यह एक प्रोग्राम है जो दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट्स या सर्विस को बढ़ावा देने पेमेंट करता है। किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स का url अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया पर प्रमोट कर कमीशन पा सकते हैं

Image credits: Freepik
Hindi

Google Surveys

यह एक सर्वे प्रोग्राम है जो आपको अपने प्रोडक्ट्स या सर्विस के बारे में लोगों से रिएक्शन लेने के एवज में पेमेंट करता है। एक सर्वे पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

गूगल से कमाई के टिप्स

टारगेट फिक्स करें, अपनी स्पेशियलिटी-स्किल के हिसाब से काम करें, अपना एक प्लान बनाएं और कड़ी मेहनत कर आप गूगल से अच्छी खासी और लगातार कमाई कर सकते हैं।

Image credits: Getty

Airtel का रिचार्ज कराइए, Netflix सब्सक्रिप्शन फ्री पाइए, जानिए कैसे?

ALERT ! कूड़े में तो नहीं फेंक रहे पार्सल बॉक्स, लग सकता है चूना

ऑनलाइन गेम खेलकर हर महीने कमा रहे लाखों, जानें e-Sports का फ्यूचर

ALERT ! Deepfake के बाद ClearFake का खतरा, ऐसे रखें खुद को सेफ