3 दिसंबर को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना का चुनावी रिजल्ट आएगा। ऐसे में गूगल पर Assembly Election Result 2023 से जुड़े अपडेट्स सर्च करते समय सतर्क रहें।
स्कैमर्स इलेक्शन रिजल्ट से जुड़ी फर्जी वेबसाइट्स तैयार कर ठगी करते हैं। ये साइट्स खतरनाक होती हैं।जैसे ही किसी लिंक पर क्लिक करते हैं, डिवाइस का कंट्रोल स्कैमर्स के हाथ लग जाता है।
चुनाव के रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स चेक करने का फायदा उठाकर स्कैमर्स आपके डिवाइस का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
डिवाइस का कंट्रोल स्कैमर्स के हाथ आने से या किसी लिंक पर क्लिक करने से डिवाइस में खतरनाक वायरस आ सकता है और आपकी पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती है या ठगी हो सकती है।
किसी वेबसाइट पर शक होने पर साइट के डोमेन को डबल वैरिफाई करें। फर्जी वेबसाइट बिल्कुल ऑफिशियल साइट जैसा होती हैं, इसलिए इनसे संभलकर रहना ही समझदारी होती है।
वेबसाइट का डिजाइन भले ही ऑफिशियल साइट की तरह डिजाइन हो लेकिन उसका URL यानी डोमेन में थोड़ा बदलाव होता है। डोमेन से पता चल जाएगा कि फर्जी वेबसािट है।
5 राज्यों में चुनावी रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट results.eci.gov.in है। स्कैमर्स इसी से मिलता-जुलता वेबसाइट बनाकर आम लोगों को फंसा सकते हैं।
पांचों राज्यों के चुनाव के रिजल्ट से जुड़े नतीजे सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट से ही देखें। किसी अनजान साइट पर न जाएं। चुनावी रिजल्ट को लेकर किसी मैसेज के लिंक पर क्लिक करने की गलती न करें