Hindi

2024 में कितना गेमचेंजर साबित होगा AI, जानें दुनिया पर क्या होगा असर?

Hindi

2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का असर

इस साल तकनीक की दुनिया में एआई की खूब चर्चाएं हुईं। साल के अंत तक इसे रेगुलेट करने और कानून बनाने तक की बातें हुईं। ऐसे में एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि 2024 में AI का असर जरूर दिखेगा

Image credits: Freepik
Hindi

नए साल में एआई का सबसे ज्यादा असर कहां

रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में एआई का सबसे ज्यादा प्रभाव नेचुरल लैंग्वेंज प्रोसेसिंग (NLP) के क्षेत्र में नजर आने वाला है, जो तकनीक मशीनों को आपस में भाषा समझने में मदद करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

NLP में क्या-क्या आते हैं

NLP के जरिए बहुत से ट्रेंड लैंग्वेड मॉडल सामने आए हैं। इनमें जीपीटी या चैटजीपीटी, बीईआरटी, T5 और अन्य हैं। ये तकनीकें इंसान की तरह सोचने की तरह काम करेंगी, जिसके नतीजे भी दिखेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

2024 में कितना गेमचेंजर होगा एआई

बिजनेस-टेक एक्सपर्ट बर्नेर्ड मार फोर्ब्स ने AI को 2024 का सबसे बड़ा गेमचेंजर बताया, जो क्रिएटिव राइटिंग, म्यूजिक, डांसिंग के साथ सेकेंड्स में टेक्स्ट, ग्राफिक्स, वीडियो बना देगा।

Image credits: Getty
Hindi

इंसान की तरह काम करेगा एआई

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिकल उपकरणों से जुड़े काम के अलावा उन कामों को एडवांस तरीके से चुटकियों में कर देगा, जो इंसानों के बस में नहीं होगा।

Image credits: Getty
Hindi

एआई से इन क्षेत्रों में आएगा बदलाव

एआई की मदद से अब कई सर्जरी आसान हुई है। अब सर्जन दूर दराज में भी इंटरनेट और एआई से सटीक सर्जरी कर सकते हैं। कार्यक्षमता के अलावा AI प्रोडक्शन, एजुकेशन, ट्रेनिंग में बदलाव लाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

इन क्षेत्रों में चौंका सकता है AI

इंसानी दिमाग की तरह काम करने वाली मशीनों में बेहतर रिजल्ट देने के साथ रोबोटिक ऑटोमेशन में एआई का अन्य तकनीकों के साथ इंटीग्रेशन 2024 में चौंकाने वाले रिजल्ट दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्या एआई को रेगुलेट करने कानून आएगा

हाल में यूरोपीय संघ ने AI से जुड़े कानून बनाने पर सहमति दी है।अगले साल 2024 में कानून लागू होने की संभावना है। ऐसे में एक्सपर्ट्स के मुताबिक, AI संबंधी तकनीकों के लिए मानक तय होंगे

Image credits: Getty
Hindi

एआई पर ये देश बनाएंगे कानून

2024 में यूरोपीय संघ के अलावा भारत, अमेरिका और चीन जैसे बड़े देश एआई को लेकर बड़ी नीतियां बना सकते हैं। जिनका मकसद एआई की दुनिया में होने वाले इनोवेशन का नीतियें से तालमेल बनाना।

Image credits: Getty

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप के नए फीचर से दूर करें अपनों की नाराजगी

Year Ender 2023: चंद्रयान-3 से लेकर आदित्य L1 तक,ISRO ने रचा कीर्तिमान

बढ़ गई UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट, जानें कहां और कितना कर सकेंगे पेमेंट

Jio का धांसू प्लान,अनलिमिटेड 5G डेटा,Sony LIV, Zee 5 सब्सक्रिप्शन FREE