Hindi

गाड़ी चलाएं, पेट्रोल-डीजल की टेंशन भूल जाएं, गूगल Maps ला रहा गजब फीचर

Hindi

गूगल मैप्स पर बचत वाला फीचर

गूगल मैप्स पर कंपनी कई ऐसे नए फीचर ला रही है, जिससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस शानदार होने वाला है। इससे यूजर्स का पैसा भी बचेगा और समय की बचत भी होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

गूगल का फ्यूल एफिशिएंट रूटिंग फीचर

नए साल से गूगल 'फ्यूल एफिशिएंट रूटिंग' फीचर ला रहा है। ये फीचर अक्टूबर 2021 में लॉन्च हो चुका है, लेकिन तब US, कनाडा जैसे देशों तक सीमित था, अब भारत में ये फीचर आने वाला है।

Image credits: Our own
Hindi

गाड़ी चलाने में होगा फायदा

गूगल मैप्स के इस फीचर से टू व्हीलर और फोर व्हीलर चलाने वालों को फायदा होगा। उनका पैसा और समय दोनों ही बचेगा।

Image credits: Getty
Hindi

गूगल मैप्स के नए फीचर से बचत कैसे

इस फीचर से आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने का ऐसा रास्ता मिलेगा, जहां कम ट्रैफिक हो और वह इंजन के हिसाब से बेस्ट रास्ता हो। इससे पेट्रोल-डीजल की बचत होगी और गाड़ी भी सेफ रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

गूगल मैप्स के नए ऐप से पर्यावरण को फायदा

AI की मदद से गूगल मैप्स सड़क की ऊंचाई और ट्रैफिक के हिसाब से बेस्ट रुट बताएगी। कंपनी के मुताबिक, इस फीचर से अब तक 2.4 मिलियन मेट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड एमिशन कम हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

गूगल मैप्स का एड्रेस डिस्क्रिप्शन फीचर

गूगल मैप में अनजान लोकेशन को समझने कंपनी 'एड्रेस डिस्क्रिप्शन' फीचर ला रही है। जिससे जब कोई लोकेशन शेयर करेगा तो उस लोकेशन के आसपास की 5 फेमस जगह दिखने लगेगी।

Image credits: Our own
Hindi

गूगल मैप्स पर कब से आएंगे नए फीचर

यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए गूगल नए साल यानी 2024 में भारत में ऐसे सभी फीचर ला रहा है। लोग जल्द ही इसका फायदा उठा सकेंगे।

Image Credits: Our own