गूगल मैप्स पर कंपनी कई ऐसे नए फीचर ला रही है, जिससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस शानदार होने वाला है। इससे यूजर्स का पैसा भी बचेगा और समय की बचत भी होगी।
नए साल से गूगल 'फ्यूल एफिशिएंट रूटिंग' फीचर ला रहा है। ये फीचर अक्टूबर 2021 में लॉन्च हो चुका है, लेकिन तब US, कनाडा जैसे देशों तक सीमित था, अब भारत में ये फीचर आने वाला है।
गूगल मैप्स के इस फीचर से टू व्हीलर और फोर व्हीलर चलाने वालों को फायदा होगा। उनका पैसा और समय दोनों ही बचेगा।
इस फीचर से आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने का ऐसा रास्ता मिलेगा, जहां कम ट्रैफिक हो और वह इंजन के हिसाब से बेस्ट रास्ता हो। इससे पेट्रोल-डीजल की बचत होगी और गाड़ी भी सेफ रहेगी।
AI की मदद से गूगल मैप्स सड़क की ऊंचाई और ट्रैफिक के हिसाब से बेस्ट रुट बताएगी। कंपनी के मुताबिक, इस फीचर से अब तक 2.4 मिलियन मेट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड एमिशन कम हुआ है।
गूगल मैप में अनजान लोकेशन को समझने कंपनी 'एड्रेस डिस्क्रिप्शन' फीचर ला रही है। जिससे जब कोई लोकेशन शेयर करेगा तो उस लोकेशन के आसपास की 5 फेमस जगह दिखने लगेगी।
यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए गूगल नए साल यानी 2024 में भारत में ऐसे सभी फीचर ला रहा है। लोग जल्द ही इसका फायदा उठा सकेंगे।